IIT Admission: आईआईटी से कीजिए MA MSc MBA की पढ़ाई कैसे मिलेगा एडमिशन
IIT Admission: आईआईटी से कीजिए MA MSc MBA की पढ़ाई कैसे मिलेगा एडमिशन
IIT Delhi Admission, IIT Courses: आईआईटी दिल्ली से अब बीटेक ही नहीं MA, MSc, MBA की पढ़ाई भी की जा सकती है. आइए आपको बताते हैं कि आईआईटी दिल्ली ने कौन कौन से नए कोर्स शुरू किए हैं और उनमें कैसे एडमिशन मिल सकता है?
IIT Delhi Admission, IIT Courses: अभी तक आपने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली से बीटेक और अन्य दूसरे कोर्सेज में एडमिशन के बारे में तो सुना होगा, लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ नए कोर्सेज के बारे में. अब आप आईआईटी दिल्ली से बीटेक के अलावा एमए, एमएससी, एमबीए और पीएचडी जैसे कोर्स भी कर सकते हैं. असल में आईआईटी दिल्ली ने कुछ नए कोर्सेज शुरू किए हैं. आइए आपको बताते हैं कि ये कौन-कौन से कोर्स हैं और किस कोर्स में कैसे एडमिशन मिलेगा?
IIT Delhi New Courses: आईआईटी दिल्ली ने कुछ नए कोर्स शुरू किए हैं, जिसमें एमएससी इन बायोलॉजिकल साइंसेज (M.Sc), एग्जीक्यूटिव मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) समेत कई कोर्सेज शामिल हैं. इसके अलावा पीएचडी का कोर्स भी है. अब सवाल यह है कि इन कोर्सेज में एडमिशन कैसे मिलेगा, तो आपको बता दें कि एमएससी बायोलॉजिकल साइंसेज कोर्स (MSc) में एडमिशन जैम परीक्षा (JAM) के माध्यम से होगा. यह दो साल का मास्टर डिग्री कोर्स है. इसमें कुल 20 सीटें हैं. पिछले साल फरवरी में ही आईआईटी दिल्ली के कुसुमा स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज ने इस कोर्स को शुरू किया था. इसमें जैम परीक्षा में मिले स्कोर के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे.
MA Admission: गेट से मिलेगा एमए में एडमिशन
आईआईटी दिल्ली के ह्यूमनिटीज और सोशल डिपार्टमेंट ने एमए संस्कृति समाज कोर्स लॉन्च किया है. इस कोर्स में मुख्य रूप से समाजशास्त्र, साहित्य और दर्शन आदि पढ़ाई कराई जाएगी. इस कोर्स में गेट 2024 के स्कोर के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे.
IIT PHD Admission: अबू धाबी कैंपस में पीएचडी का पहला बैच
आईआईटी दिल्ली अपने अबू धाबी कैंपस में वर्ष 2025 से पीएचडी कोर्स शुरू करने जा रहा है. यहां एनर्जी और सस्टेनेबिलिटी सेक्टर में रिसर्च के लिए पीएचडी कोर्स में इसी महीने से दाखिले शुरू होंगे. यह इसका पहला बैच होगा.
वीर सावरकर के नाम पर कहां बन रहा है कॉलेज, जिसको लेकर मचा है बवाल?
MBA Admission: एमबीए कोर्स भी शुरू
आईआईटी दिल्ली के मैनेजमेंट स्टडीज डिपार्टमेंट ने पिछले साल से एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम शुरू किया है. इसमें कोई भी अनुभवी प्रोफेशनल एडमिशन ले सकता है. यह कोर्स खास तौर से नौकरी पेशा लोगों के लिए शुरू किया गया है.
Constable Story: IAS बनने का था सपना, पिता की मौत के बाद छोड़ी तैयारी, बना कांस्टेबल, किया करोड़ों का ‘खेल’
Tags: Admission Guidelines, Delhi news, Iit, IIT alumnusFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 13:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed