हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं डेटशीट bsehorgin पर जारी ऐसे कर सकेंगे चेक
हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं डेटशीट bsehorgin पर जारी ऐसे कर सकेंगे चेक
HBSE Haryana Board Exam 2025 Date Sheet: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड की डेटशीट जारी हो गई है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं, वे सीधे इस लिंक bseh.org.in के जरिए डेटशीट देख सकते हैं.
HBSE Haryana Board Exam 2025 Date Sheet: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने वर्ष 2025 के लिए कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है. ये परीक्षाएं शैक्षणिक और मुक्त विद्यालयों दोनों के लिए 26 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. छात्र जो भी हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए डेटशीट चेक कर सकते हैं. डिटेल डेटशीट जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्ध होगा.
इसके अलावा हरियाणा बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सीधे इस लिंक https://bseh.org.in/home के जरिए भी डेटशीट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी हरियाणा बोर्ड पीरक्षा की डेटशीट देख सकते हैं.
हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2024 शेड्यूल
माध्यमिक (कक्षा 10): 27 फरवरी 2025 से शुरू होकर 15 मार्च 2025 तक आयोजित.
उच्च माध्यमिक (कक्षा 12): 26 फरवरी 2025 से 28 मार्च 2025 तक परीक्षाएं चलेंगी.
पंजीकरण की बढ़ी समय सीमा
बोर्ड ने 2025 वार्षिक परीक्षाओं के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. छात्र बिना विलंब शुल्क के 3 दिसंबर 2024 तक और 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ 9 दिसंबर 2024 तक पंजीकरण कर सकते है. साथ ही 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ 10 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक।
पंजीकरण कर सकते हैं. अभ्यर्थी bseh.org.in पर लॉग इन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करते समय ध्यान दें कि फोटो और हस्ताक्षर की त्रुटियां परीक्षा शुरू होने के बाद ठीक नहीं की जाएंगी. तकनीकी समस्याओं या अन्य सहायता के लिए बोर्ड का हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 पर संपर्क कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
ऑनलाइन आवेदन: आवेदन प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा में पूरा करें.
सुधार का ध्यान रखें: त्रुटियों से बचने के लिए आवेदन में दी गई जानकारी की अच्छी तरह से जांच करें.
समय पर शुल्क भुगतान: विलंब शुल्क से बचने के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें.
छात्रों और स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी को नियमित रूप से चेक करते रहें.
ये भी पढ़ें…
BPSC TRE 3, सक्षमता 2 के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी, इस Direct Link के जरिए देखें पूरी डेटशीट
बिना लिखित परीक्षा पानी है सरकारी नौकरी, तो RBI में फटाफट करें आवेदन, बेहतरीन होगी सैलरी
Tags: Board exam news, Board examsFIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 18:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed