आजादी के बाद पहली बार मोदी सरकार रेलवे में कई पदों पर वरिष्ठता नहीं काम के आधार पर करेगी अब नियुक्तियां

मोदी सरकार रेल मंत्रालय (Railway Ministry) में सालों से चली आ रही पुरानी परंपरा (Old Tradition) को खत्म करने जा रही है. इंडियन रेलवे (Indian Railway) आजादी के बाद पहली बार विभाग के शीर्ष संस्था रेलबे बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों (Railway Board Chairman and Members) की नियुक्तियां अब वरिष्ठता के आधार पर करने के बजाए काम के आधार पर करेगी.

आजादी के बाद पहली बार मोदी सरकार रेलवे में कई पदों पर वरिष्ठता नहीं काम के आधार पर करेगी अब नियुक्तियां
नई दिल्ली. मोदी सरकार रेल मंत्रालय (Railway Ministry) में सालों से चली आ रही पुरानी परंपरा (Old Tradition) को खत्म करने जा रही है. इंडियन रेलवे (Indian Railway) आजादी के बाद पहली बार विभाग के शीर्ष संस्था रेलबे बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों (Railway Board Chairman and Members) की नियुक्तियां अब वरिष्ठता के आधार पर करने के बजाए काम के आधार पर करेगी. मोदी सरकार ने रेलवे बोर्ड में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के लिए उनको पांच उपलब्धियां और नई नियुक्ति मिलने पर पांच लक्ष्य बताने होंगे. अगर मोदी सरकार इन बातों से संतुष्ट होती है तभी रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्य बन पाएंगे. इसको लेकर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ वीके त्रिपाठी ने बीते 30 अगस्त को ही एक दिशा निर्देश जारी किया है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों के चयन के लिए बोर्ड की तरफ से कई तरह के मानदंड संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. रेलवे बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष वीके त्रिपाठी सेवानिवृत हो चुके हैं. हालांकि, त्रिपाठी को फिलहाल 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है. आपको बता दें कि आजादी के बाद से ही रेलवे में वरिष्ठता के आधार पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति होती चली आ रही थी, लेकिन अब मोदी सरकार ने रेलवे को लेकर नया दिशा निर्देश जारी किया है. मोदी सरकार ने नई व्यवस्था में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के साथ-साथ एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी होते हैं. रेलवे बोर्ड में अब काम के आधार पर होंगी नियुक्तियां मोदी सरकार ने नई व्यवस्था में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के साथ-साथ एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी होते हैं. इसके साथ ही रेलवे बोर्ड के चार सदस्य हैं. साथ ही दो महानिदेशक पहला महानिदेशक, मानव संसाधन औऱ दूसरा संरक्षा है. फिलहाल सदस्य (परिचालन व व्यवसाय विकास) को छोड़ कर सभी सदस्यों के पद महीनों से खाली पड़े हैं. इसमें महानिदेशक संरक्षा और महानिदेशक मानव संसाधन पद खाली है. चयन के लिए ये हैं मानदंड रेलवे बोर्ड के सीईओ और अध्यक्ष ने 30 अगस्त को चयन मानदंड संबंधी जारी निर्देश में कहा है कि रेलवे बोर्ड के खाली पड़े लेवल-17 सदस्यों की सीटों के लिए योग्य अधिकारी अपनी आधिकारिक मेल आईडी से टॉप तीन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आजादी के बाद पहली बार शीर्ष स्तर पर रेलवे बोर्ड सदस्यों की नियुक्तियां भारतीय रेल मैनेजमेंट सर्विस के तहत शुरू की गई हैं. रेलवे बोर्ड में चयन के लिए अधिकारियों की छवि, नेतृत्व क्षमता, कार्यकुशलता सहित उनके पुराने रिकॉर्ड्स का फीडबैक लिया जाएगा. ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का फैसला- त्योहारी सीजन में तुअर, उड़द और मसूर दालें होंगी सस्ती, एक किलो पर इतने रुपये की छूट रेलवे बोर्ड में चयन के लिए अधिकारियों की छवि, नेतृत्व क्षमता, कार्यकुशलता सहित उनके पुराने रिकॉर्ड्स का फीडबैक लिया जाएगा. रेलवे बोर्ड में सदस्यों और अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा, जो अधिकारियों के आवेदन और उनके द्वारा किए गए दावों की जांच करेगी. इसके बाद अधिकारियों की नियुक्ति के लिए बनाई गई समिति इन नामों को कैबिनट के पास मंजूरी के लिए भेजेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Indian Railway news, Indian Railway recruitment, Jobs in indian railway, Modi governmentFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 17:52 IST