GATE 2025 के लिए किए हैं आवेदन तो जरूर कर लें ये काम नहीं तो होगी दिक्कत

GATE 2025 Registration: IIT GATE 2025 के लिए आवेदन किए हैं, तो आपके लिए यह महत्वपूर्ण खबर है. इसके लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ लें.

GATE 2025 के लिए किए हैं आवेदन तो जरूर कर लें ये काम नहीं तो होगी दिक्कत
GATE 2025 Registration: अगर आप भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई करने के लिए आवेदन किए हैं, तो आपको के लिए एक जरूरी खबर है. आईआईटी रुड़की ने GATE 2025 परीक्षा के लिए आवेदन में करेक्शन करने की सुविधा शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार अपनी जानकारी में बदलाव करने के लिए GATE 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. GATE 2025 के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी के अनुसार भिन्न है. महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और दिव्यांग उम्मीदवारों को 900 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी कैटेगरियों, जिनमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, को 1800 रुपये का शुल्क देना होगा. इस साल GATE 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर निर्धारित की गई थी और विलंब शुल्क के साथ आवेदन 7 अक्टूबर तक किए जा सकते थे. देरी से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क में वृद्धि की गई थी, जिसमें महिला, एससी, एसटी, और दिव्यांग कैटेगरियों के लिए शुल्क 1400 रुपये और अन्य सभी के लिए 2300 रुपये था. GATE एक नेशनल लेवल की परीक्षा है, जो इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्ट, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज के विभिन्न ग्रेजुएट विषयों में छात्रों की समझ का परीक्षण करती है. वर्ष 2025 में यह परीक्षा IIT रुड़की द्वारा आयोजित की जा रही है और यह फरवरी में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित होगी. उम्मीदवारों की तैयारी में सहायता के लिए मॉक टेस्ट लिंक भी उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि वे परीक्षा के पैटर्न और फॉर्मेट से परिचित हो सकें. GATE 2025 के एडमिट कार्ड जनवरी में जारी होने की उम्मीद है, और परीक्षा की तारीखें 1, 2, 15, और 16 फरवरी, 2025 निर्धारित की गई हैं. ये भी पढ़ें… Aadhaar में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, 200000 होगी सैलरी Tags: Education news, Entrance examsFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 12:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed