तो बच जाती भतीजे की जान! चाचा को मरते देखा हमलावरों के पीछे दौड़ा और फिर

डबल मर्डर से पूरी दिल्ली दहल गई. घटना का वीडियो सामने आया है. इसे देखने के बाद पुलिस ने दावा किया कि इस हमले में भतीजे ऋषभ की जान बच सकती थी. आखिर ऐसा क्या हुआ था कि भतीजे की जान बच सकती थी.

तो बच जाती भतीजे की जान! चाचा को मरते देखा हमलावरों के पीछे दौड़ा और फिर
नई दिल्ली. दिवाली के जश्न में डूबा परिवार सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मातम दरवाजे पर इंतजार कर रही है. सहादरा इलाके में डबल मर्डर कांड ने देश की राजधानी को हिला कर रख दिया है. दिवाली के दिन घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे आकाश नाम के शख्स और उनके भतीजे ऋषभ को दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, इस हमले में आकाश की बेटा जो घर अंदर था, गोली लगने से घायल हो गया. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि हमलावर आकाश को गोली मारने के बाद भागने लगते हैं. ऋषभ हमलावरों के पीछे भागता है. इसपर हमलावर उसे भी गोली मारकर देते हैं. अगर, वह उनके पीछे नहीं भागा होता तो, उसकी जान बच जाती. जैसा कि वीडियो में दिखता है कि गोली मारने के हमलावर बाद स्कूटी से भागते हैं. तभी पास में सबकुछ देख रहा ऋषभ बिना कुछ सोचे उनके पीछे भागता है. तब वे बचने के लिए इस पर गोली गोली चला देते हैं. सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस सूत्रों से पता चला है कि दिल्ली पुलिस भी एरिया की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इस मामले में घर के चार सीसीटीवी कैमरा का फुटेज अपने कब्जे में लिया है. इसके अलावा पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा फुटेज इकट्ठा कर रही है. पुलिस के हवाले बताया गया कि घर के बाहर किसी भी प्रकार की गतिविधि को जनाने के लिए पहले से ही सीसीटीवी लगाए गए हैं. यानी कि घरवालों को पहले से ही इश प्रकार के हमले की भनक थी. पुलिस को शक है कि रंजिशन इस वारदात को अंजाम दिया गया है. कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का सहारा पुलिस ने बताया कि इस वारदात में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का सहारा लिया गया है. आकाश को गोली मारने के दौरान एक गोली उनके बेटे कृष को भी लगी. वह घर के अंदर था. वहीं, हमलवार बाहर निकल कर गली की तरफ भागने लगे. आकाश के भतीजे ऋषभ ने हमलावरों को रोकने की कोशिश. बचने के लिए उन्होंने उसपर गली चला दी. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. अगर ऋषभ उनके पीछे नहीं भागता तो वो शायद बच सकता था. मृतक की पत्नी का हमलावरों को पहचानने का दावा आकाश की पत्नी ने कहा कि वह हमलावरों को जानती है, साथ ही उन्होंने कहा कि उनके बीच कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उनके भाई योगेश ने दावा किया कि पिछले महीने उनके परिवार को झूठा फंसाया गया था. जब आरोपियों ने उनके घर पर गोलियां चलाई थीं, लेकिन उन्होंने उनके ही खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने घटना की फुटेज उनके फोन से डिलीट कर दी. और उन पर ही झगड़े का आरोप लगा दिया. FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 12:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed