4 साल का इंतेजार होगा खत्म कैलाश में फिर गूंजेगा हर हर महादेव
MANSAROVAR YATRA: पहले कोविड और फिर भारत चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में तनाव ने मानसरोवर यात्रा पर ब्रेक लगा दिया था. अब जब रिश्तों की दरारें भरने लगी है तो मानसरोवर यात्रा भी शुरू होने जा रही है. यात्रा का आयोजन विदेश मंत्रालय की तरफ से किया जाता है. ऑनलाइन आवेदन के बाद लॉटरी सिस्टम से यात्रियों का चुनाव होता है. विदेश मंत्रालय की तरफ से यात्रा जल्द शुरू होने के एलान ने उन लोगों को बहुत बडी राहत दी है जो कि 4 साल से दर्शन की राह ताक रहे हैं.
