बैंड-बाजा और बारात के साथ-साथ कई त्योहारों से फिर गुलजार होगा बाजार मंडप और मैरिज होम की बुकिंग अभी से शुरू

दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR) सहित पूरे देश में इस साल त्योहारों (Festive Season) के साथ-साथ शादियों का सीजन Marriages Season) लंबा चलने वाला है. खासकर इस साल शादियों के 14 दिन शुभ मुहू्र्त (Auspicious Time of Marriages) हैं. शादियों के शुभ मुहूर्त को देखते हुए लोग अभी से ही हलवाई, मंडप, मैरिज होम से लेकर होटल और गाड़ियां तक बुक करने में लग गए हैं.

बैंड-बाजा और बारात के साथ-साथ कई त्योहारों से फिर गुलजार होगा बाजार मंडप और मैरिज होम की बुकिंग अभी से शुरू
नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR) सहित पूरे देश में इस साल त्योहारों (Festive Season) के साथ-साथ शादियों का सीजन Marriages Season) लंबा चलने वाला है. खासकर इस साल शादियों के 14 दिन शुभ मुहू्र्त (Auspicious Time of Marriages) हैं. शादियों के शुभ मुहूर्त को देखते हुए लोग अभी से ही हलवाई, मंडप, मैरिज होम से लेकर होटल और गाड़ियां तक बुक करने में लग गए हैं. बाजार में त्योहारी सीजन के साथ-साथ शादियों के शुभ मुहूर्त को देखते हुए इस बार इलेक्ट्रॉनिक, ज्वैलरी और कपड़ा बाजार में खूब खरीददारी की संभावना है. कोरोना से उबरने के बाद देश के बाजारों में तीन साल बाद रौनक आने जा रही है. तीन साल बाद एक बार फिर से बैंड-बाजा और बारात की धूम होने वाली है. बीते 3 सालों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन होने से शादियों में रौनक नहीं के बराबर हुआ करती थी. लेकिन, तीन साल बाद एक बार फिर से बाजारों में अच्छी खरीददारी होने की उम्मीद है. रक्षा बंधन त्योहार से ही लोग खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में बाजारों का रुख कर रहे हैं. (फाइल फोटो) बाजारों में रौनक लौटी रक्षा बंधन त्योहार से ही लोग खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में बाजारों का रुख कर रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी त्योहार के मौके पर होलसेल मार्केटों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. रक्षा बंधन के मौके पर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली है. आगे जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, दशहरा, करवाचौथ, धनतेरस, दिवाली, भाईदूज और छठ पर्व को देखते हुए भी व्यापारियों को बड़ी आस है. शादियों के लिए बुकिंग की हुई शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में तो शादियों के लिए अभी से ही मैरिज होम और छोटे-बड़े सभी फॉर्म हाउस की बुकिंग शुरू हो गई है. साथ ही चांदनी चौक और सदर बाजार जैसे थोक बाजारों में कपड़ों के ऑर्डर अभी से मिलने शूरू हो गए हैं. चांदनी चौक में कपड़ा का व्यापार करने वाले घनश्याम मुंजाल न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहते हैं, ‘तकरीबन तीन साल बाद बंपर कारोबार की आस लगाए हमलोग बैठे हैं. बीते तीन सालों से अपने कर्मचारियों को पैसे देने के भी लाले पड़ गए थे. 9 कर्मचारियों में से चार को छंटनी करनी पड़ी थी, लेकिन अब लग रहा है कि बाजारों लोग आ रहे हैं. शादियों के सीजन को लेकर लोग अभी से ही खरीददारी कर रहे हैं. इस साल नवंबर और दिसंबर महीने में शादियों के कई शुभ मुहूर्त हैं. ये भी पढ़ें: कोरोना के नए मामलों में 41 फीसदी की गिरावट, लेकिन दिल्ली सहित इन 7 राज्यों ने बढ़ाई केंद्र की चिंता गौरतलब है कि इस साल नवंबर और दिसंबर महीने में शादियों के कई शुभ मुहूर्त हैं. इन दो महीनों में शादियों के 14 शुभ मुहूर्त हैं. इसके साथ ही कई त्योहार भी पड़ रहे हैं. 19 अगस्त को जन्माष्टमी से शुरू हो कर त्योहारों का सीजन 30 अक्टूबर छठ तक चलेगा. इस बीच 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 5 अक्टूबर को दशहरा, 13 अक्टूबर को करवाचौथ, 23 अक्टूबर को धनतेरस, 24 अक्टूबर को दिवाली और 26 अक्टूबर को भाईदूज है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 16:13 IST