घर में रहकर सीख सकते हैं अंग्रेजी नहीं लगेगा 1 भी रुपया नोट करें 10 टिप्स
घर में रहकर सीख सकते हैं अंग्रेजी नहीं लगेगा 1 भी रुपया नोट करें 10 टिप्स
English Learning Tips: हिंदी या मातृभाषा के साथ ही अंग्रेजी पर भी कमांड होना आज की सबसे बड़ी जरूरत है. अगर आपकी अंग्रेजी पर पकड़ कमजोर है तो घर में रहकर इस भाषा पर कमांड बना सकते हैं. अंग्रेजी भाषा सीखना बहुत आसान है और इसके लिए आपको 1 रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा.
नई दिल्ली (English Learning Tips). एक समय था, जब स्कूलों में क्लास 6 में ए, बी, सी, डी सिखाने के साथ अंग्रेजी की शुरुआत होती थी. लेकिन अब पेरेंट्स बच्चों का स्कूल में एडमिशन करवाने से पहले ही उसे अंग्रेजी के बेसिक शब्द सिखाने लगते हैं. आज-कल 2.5-3 साल के बच्चे की वोकैबुलरी में अंग्रेजी के शब्दों की भरमार होती है. अगर आप अंग्रेजी भाषा में कमजोर हैं और आज के जमाने के साथ कदम मिलाकर चलना चाहते हैं तो घर बैठे इस पर अपनी कमांड बना सकते हैं.
अंग्रेजी भाषा सीखना कोई रॉकेट साइंस नहीं है. इंटरनेट की आसान उपलब्धता ने इस भाषा को सीखना भी आसान बना दिया है. अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए किसी कोचिंग जाने की या रैपिडेक्स इंग्लिश किताब खरीदना पुरानी बातें हो गई हैं. नए दौर में अंग्रेजी सीखने के तरीकों में काफी बदलाव आया है. अब लोग घर में रहकर खुद से अंग्रेजी भाषा सीख सकते हैं (How to Learn English at Home). सबसे कमाल की बात है कि इसके लिए 1 रुपया भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
How to Learn English Grammar: घर में रहकर अंग्रेजी कैसे सीखें?
घर में रहकर फ्री में अंग्रेजी सीखने के लिए ये 10 टिप्स फॉलो कर सकते हैं-
1. रेगुलर प्रैक्टिस से बनेगी बात
अंग्रेजी सीखने के लिए नियमित अभ्यास करना जरूरी है. हर दिन कुछ समय निकालकर अंग्रेजी पढ़ने, लिखने, सुनने और बोलने का अभ्यास करें.
2. ऑनलाइन रिसोर्सेस का करें इस्तेमाल
इंटरनेट पर कई ऐसे ऑनलाइन रिसोर्सेस उपलब्ध हैं, जो अंग्रेजी सीखने में मदद कर सकते हैं. यूट्यूब, डुओलिंगो और बीबीसी लर्निंग जैसे संसाधनों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
3. किताबों से करें दोस्ती
अंग्रेजी पुस्तकें और पत्रिकाएं पढ़ने से नए शब्दों और वाक्यों को जानने में मदद मिलेगी. सरल किताबों से इस हैबिट की शुरुआत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- अंग्रेजी सीखने की सबसे आसान टेक्नीक, सिर्फ 1 घंटे में रट सकते हैं ये 10 वाक्य
4. ऑडियो और वीडियो से मिलेगी सीख
अंग्रेजी ऑडियो और वीडियो सुनने से नए शब्द और वाक्य सीखना आसान हो जाता है. रोजाना पॉडकास्ट, ऑडियोबुक्स सुनने और यूट्यूब वीडियोज़ देखने की आदत डालें.
5. बोलकर होगी प्रैक्टिस
अंग्रेजी बोलने का अभ्यास करना जरूरी है (English Speaking Skills). अपने दोस्तों, परिजनों या ऑनलाइन दोस्तों के साथ अंग्रेजी में बातचीत करें. इससे इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स बेहतर होंगी.
6. हर दिन सीखें नया शब्द
नए शब्द सीखने से वोकैबुलरी बेहतर होती है. इसके लिए फ्लैशकार्ड, डिक्शनरी और ऑनलाइन शब्दावली रिसोर्स का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें- हिंदी से लिए गए हैं अंग्रेजी के ये 35 शब्द, विदेशों में खूब होते हैं इस्तेमाल
7. ग्रामर पर बनाएं कमांड
अंग्रेजी ग्रामर सीखने से वाक्यों को सही ढंग से बनाने में मदद मिलेगी. ऑनलाइन व्याकरण संसाधनों, पुस्तकों और वीडियोज़ से हेल्प ले सकते हैं.
8. सुनना भी है जरूरी
अंग्रेजी सुनने का अभ्यास करना भी जरूरी है. इससे शब्दों का उच्चारण समझना आसान हो जाता है. अंग्रेजी सुनने के लिए पॉडकास्ट और ऑडियोबुक्स बेस्ट साबित होंगे.
9. लिखकर होगा खुद का टेस्ट
अंग्रेजी लिखने का अभ्यास करना न भूलें. इससे भाषा पर कमांड बनाने में मदद मिलेगी. इसके लिए डायरी, पत्र और ऑनलाइन लेखन संसाधनों का उपयोग करें.
10. एक दिन में नहीं बनेंगे मास्टर
किसी भी अन्य भाषा की तरह अंग्रेजी सीखने में भी समय लगता है. इसलिए धैर्य बनाकर रखें. नियमित प्रैक्टिस करते हुए अपनी प्रोग्रेस को ट्रैक करें.
यह भी पढ़ें- ब्रिटिश और अमेरिकन अंग्रेजी में क्या फर्क है? भारत में कौन सी बोली जाती है?
Tags: Career Tips, Education, English Learning, Learn englishFIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 12:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed