RRR के ऑस्कर में नॉमिनेट न भेजने पर बोले एसएस राजामौली के पिता मैं निराश था लेकिन दुर्भाग्य से मैं अपनी
RRR के ऑस्कर में नॉमिनेट न भेजने पर बोले एसएस राजामौली के पिता मैं निराश था लेकिन दुर्भाग्य से मैं अपनी
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) निर्देशित RRR के लेखक विजयेंद्र प्रसाद (Vijayendra Prasad) ने कहा कि जब एसएस राजामौली की फिल्म को ऑस्कर 2023 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में नहीं चुना गया तो वो थोड़े निराश थे.
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन के किस्से दुनियाभर में मशहूर हैं और हाल ही में उन्हें न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल (New York Film Critics Circle) में मैग्नम ओपस के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता है. इस अवॉर्ड को जीतने के के लिए राजामौली ने कुछ प्रतिष्ठित और लोकप्रिय हॉलीवुड निर्देशकों को हराया है. ‘आरआरआर’ मार्च 2022 में पर्दे पर रिलीज हुई थी और फिलहाल ये ओटीटी पर देखी जा रही है. रिलीज के बाद से ही राम चरण-जूनियर एनटीआर स्टारर ऑस्कर में कितना अच्छा प्रदर्शन करेगी, इस पर चर्चा हो रही थी. सितंबर में 95वें अकादमी पुरस्कारों के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि की घोषणा की गई जिसमें गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ को भेजा गया. इस घोषणा से कई लोग निराश हुए और जाने-माने लेखक विजयेंद्र प्रसाद (Vijayendra Prasad) भी इससे अलग नहीं हैं. उन्हें इस बात का गहरा खेद है कि उनके द्वारा लिखी गई फिल्म को ऑस्कर में नहीं भेजा गया जिसने देश ही नहीं बल्कि ग्लोबल लेवल पर दर्शकों को इंप्रेस किया है. RRR को ऑस्कर न मिलने से निराश विजयेंद्र प्रसाद
हाल ही में एक फिल्म समारोह में वरिष्ठ लेखक और राजामौली के पिता (SS Rajamouli’s Father) से इस उपेक्षा के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने बताया कि RRR के ऑस्कर में नॉमिनेट न होने से वे कैसा महसूस करते हैं. गोवा में 53वें IFFI में पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान, आरआरआर लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने कहा कि जब एसएस राजामौली की फिल्म को ऑस्कर 2023 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में नहीं चुना गया तो वो थोड़े निराश थे. प्रसाद ने कहा, ‘हां, मैं निराश था, लेकिन दुर्भाग्य से मैं अपनी निराशा व्यक्त नहीं कर सकता क्योंकि मैं फैंसले से प्रभावित था जिसकी उम्मीद नहीं थी. मुझे ऑस्कर में कम से कम कुछ नामांकन मिलने की आशा है.’ RRR 2 लिखेंगे राजामौली के पिता
हाल ही में एसएस राजामौली ने आरआरआर 2 बनाने की योजना की पुष्टि की है और बातचीत में बताया था कि उनके पिता फिल्म के सीक्वल की कहानी लिखने पर विचार कर रहे हैं. उसी के बारे में पूछे जाने पर बाहुबली सीरीज, बजरंगी भाईजान, मगधीरा और अन्य सहित कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखने वाले विजयेंद्र ने कहा, ‘हां, हम आरआरआर 2 बनाने के बारे में सोच रहे हैं. मेरा बेटा चाहता है कि मैं सीक्वल लिखूं. यह फिर से एक काल्पनिक कहानी होगी जिसमें दोनों (Ram Charan And Jr NTR) द्वारा निभाए गए समान किरदार होंगे.’ इन केटेगरी में ऑस्कर में जाने की काबिलियत रखती है RRR
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऑस्कर 2023 के लिए भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर भले ही आरआरआर न भेजी गई हो लेकिन बाद में मेकर्स ने ‘आपके विचार के लिए’ (FYC) अभियान में शामिल होकर फिल्म को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है. मेकर्स ने विभिन्न श्रेणियों में अकादमी पुरस्कारों के लिए 14 नामांकन भेजे हैं. जो कुछ इस तरह हैं. सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – एसएस राजामौली, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – जूनियर एनटीआर और राम चरण, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता – अजय देवगन, और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री – आलिया भट्ट की श्रेणियों में ऑस्कर 2023 के लिए विचार के लिए आरआरआर प्रस्तुत किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Jr NTR, Ram Charan, RRR Movie, Ss rajamouliFIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 16:23 IST