बैंकॉक से 2 भाई लाए ऐसी चीज पहले एयरपोर्ट पर कस्टम को दिया धोखा फिर
बैंकॉक से 2 भाई लाए ऐसी चीज पहले एयरपोर्ट पर कस्टम को दिया धोखा फिर
Airport Latest News: पुलिस ने एयरपोर्ट के बाहर से तीन लोगों को अरेस्ट किया है जो बैंकॉक से लौटे थे और कस्टम को धोखा देकर बाहर आ गए थे. शुरुआत में तो पुलिस ने जब उनके सामान की तलाशी ली तो कुछ नहीं मिला. पर जब तीनों के बैग से 100 पैकेट स्नैक्स के मिले तो शक कुछ गहराया और फिर...
चेन्नई: बैंकॉक से दो भाई एक और दोस्त के साथ मस्ती करके लौटे. एयरपोर्ट पर कस्टम वाले दोनों भाइयों के चाल को पकड़ ही नहीं सके. एयरपोर्ट से बाहर निकलते दोनों भाइयों को लगा उनका मिशन कंपलीट हो गया लेकिन यहां गलती कर बैठे. पुलिस ने उनसे जब सवाल जवाब करने शुरू किए तो शक गहराता चला गया. फिर पुलिस सामान की तलाशी तो जो खुलासा हुआ उसे देखकर हर कोई दंग रह गया.
बताया जा रहा है कि दो भाई और उनके दोस्त ने बैंकॉक से पहले दिल्ली एयरपोर्ट उतरे और फिर वहां से चेन्नई के लिए फ्लाइट पकड़ी. तिकड़ी ने यह इसलिए किया ताकि सिक्योरिटी को चकमा देकर थाईलैंड से हाईक्वालिटी वाला गांजा (कुश कैनबिस) की तस्करी की जा सके. बताया जा रहा है कि पकड़ी गए गांजा की कीमत करीब 50 लाख रुपये है. लेकिन जब वे चेन्नई एयरपोर्ट से बाहर निकले तो शहर की एंटी-नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट (ANIU) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
कैसे पकड़े गए तीनों
पुलिस ने बताया कि मोहम्मद यूसुफ (32) उसका भाई हारून (30) और उनका दोस्त फारूक (34) सभी को डुंगैयूर से हैं, जिन्होंने स्नैक्स के पैकेट में नशीला पदार्थ भरकर एयरपोर्ट पर कस्टम से बच निकले. एक जांचकर्ता ने बताया कि हमने एक खास सूचना के आधार पर तीनों को एयरपोर्ट के बाहर रोका. शुरुआत में, ANIU के जासूसों को उनके पास या उनके बैगेज में कोई बैन प्रोडक्ट नहीं मिला. हालांकि, अधिकारियों को तब संदेह हुआ जब उन्हें उनके बैग में कपड़ों के बीच स्नैक्स के 100 पैकेट मिले.
विदेश से क्यों लाए स्नकैस?
जब कुछ पैकेट खोले गए, तो उनमें केवल खाने की चीजें थीं. एक अधिकारी ने यहां तक पूछा कि उन्होंने विदेश से इतने सस्ते स्नैक्स क्यों लाए, जबकि शहर के किसी भी सुपरमार्केट में बेहतर सामान उपलब्ध है, लेकिन ANIU की टीम ने पूरी जांच करने का फैसला किया और सभी पैकेट खोले. उन्होंने पाया कि 13 बंडल नशीले पदार्थ पॉलीथीन कवर में लिपटे हुए और पैकेटों में भरे हुए थे. एक अधिकारी ने कहा कि यह सामान बैगेज स्कैनर से नहीं पकड़ा जा सकता.
कहां से खरीदा था गांजा
पूछताछ के दौरान, तिकड़ी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यह नशीला पदार्थ बैंकॉक के एक स्टोर ‘गांजा स्टेशन’ से खरीदा था. शक से बचने के लिए उन्होंने बैंकॉक से दिल्ली और फिर चेन्नई के लिए टिकट बुक किए थे. पुलिस ने बताया कि तीनों को पहले भी पड़ोसी राज्यों से गांजा की तस्करी के लिए पेरियामेट पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. तीनों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
Tags: Airport DiariesFIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 12:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed