अंग्रेजी सीखने की सबसे आसान टेक्नीक सिर्फ 1 घंटे में रट सकते हैं ये 10 वाक्य

English Learning, English Sentences: मौजूदा दौर में हिंदी के साथ ही अंग्रेजी भाषा की जानकारी होना भी जरूरी है. कम से कम दूसरों की बात को समझने का बेसिक ज्ञान तो होना चाहिए. जानिए अंग्रेजी के 10 ऐसे वाक्य, जिन्हें आप दो दिन तो क्या, सिर्फ 1 घंटे में भी आसानी से सीख सकते हैं (Easy English Sentences With Hindi Meaning).

अंग्रेजी सीखने की सबसे आसान टेक्नीक सिर्फ 1 घंटे में रट सकते हैं ये 10 वाक्य
नई दिल्ली (English Learning, Learn English Sentences). आज के दौर में स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स से लेकर प्रोफेशनल्स तक, हर कोई अंग्रेजी के बेसिक्स जानता-समझता है. जिन लोगों का अंग्रेजी में हाथ तंग होता है, उन्हें फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाले लोग काफी आकर्षक लगते हैं (English Speaking). कहीं न कहीं वे सोचने लगते हैं कि कोई जादू हो जाए और वे भी फटाफट अंग्रेजी भाषा में बात करने लग जाएं. मंडे को ऑफिस में प्रोजेक्ट मीटिंग हो या स्कूल में अपना इंप्रेशन जमाना हो, आप चाहें तो संडे तक अपनी अंग्रेजी पर काम कर सकते है. हम आपको ऐसे कई शब्द और वाक्य बता रहे हैं, जिनसे आप अंग्रेजी में अपनी फ्लुएंसी बढ़ा सकते हैं. इन्हें याद करना और समझना भी बहुत आसान है. किसी संवाद के बीच इनका इस्तेमाल करते वक्त किसी तरह की गलती की भी कोई गुंजाइश नहीं रहेगी यानी आप कॉन्फिडेंट होकर ये वाक्य बोल सकते हैं (Easy English Sentences With Hindi Meaning). Easy English Sentences: अंग्रेजी के 10 आसान वाक्य अंग्रेजी सीखने के प्रोसेस में आप कुछ ऐसे वाक्य याद कर सकते हैं, जिनका इस्तेमाल आम बोलचाल वाली भाषा में किया जाता है. इस बेसिक लेवल को क्रॉस करके आप अपना कॉन्फिडेंस बूस्ट कर सकते हैं. इनका इस्तेमाल बेहिचक किया जा सकता है. क्रमांकहिंदी वाक्सअंग्रेजी में कैसे बोलें?1पता नहीं मैं कैसे इसे फेस करने वाला हूं.I don’t know how I am going to face it.2नर्वस मत हो. आत्मविश्वास और जोश लाओ.Don’t be nervous. Have confidence and enthusiasm.3यह काफी अच्छा लग रहा है.This looks pretty good.4इस मामले में मैं बहुत सख्त हूं.I am very strict in this matter.5मुझे इस मामले में मत फंसाओ.Don’t involve me in this matter.6तुम्हारी किस्मत तुम्हारे हाथ में है.Your fate is in your hand.7क्या आपको अपना वादा याद है?Do you remember your promise?8आज छुट्टी का दिन है.Today is a holiday.9ठीक है. कुछ मिनट बात कर लेते हैं.Okay. Let’s talk for a few minutes.10घर पर सब ठीक है.Everything is well at home. यह भी पढ़ें- क्यों चर्चा में हैं Brain rot, Maori haka और Demure? जानिए इन शब्दों के अर्थ Tags: Career Guidance, English Learning, Hindi LanguageFIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 07:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed