Jammu & Kashmir : नेशनल कॉन्फ्रेंस के चुनाव अकेले लड़ने के ऐलान पर फारूक अब्दुल्ला की सफाई बोले- चुनाव के समय लिया जाएगा फैसला
Jammu & Kashmir : नेशनल कॉन्फ्रेंस के चुनाव अकेले लड़ने के ऐलान पर फारूक अब्दुल्ला की सफाई बोले- चुनाव के समय लिया जाएगा फैसला
Jammu Kashmir Election: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर अंतिम फैसला चुनाव के समय लिया जाएगा और पांच दलों के पीएजीडी गठबंधन को लेकर फिलहाल दरवाजे बंद नहीं किए गए हैं. बुधवार को ही पार्टी ने ऐलान किया था कि पांच दलों नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस, माकपा और भाकपा के समूह PAGD के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने के बजाय अकेले चुनाव में जाएगी.
हाइलाइट्सउनकी टिप्पणी पार्टी द्वारा सभी 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के फैसले के बाद आया है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा अंतिम निर्णय चुनाव के समय लिया जाएगा.बुधवार को NC उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में प्रांतीय समिति की बैठक में लिया गया था फैसला.
श्रीनगर. नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर अंतिम फैसला चुनाव के समय लिया जाएगा और पांच दलों के पीएजीडी गठबंधन को लेकर फिलहाल दरवाजे बंद नहीं किए गए हैं. उनकी टिप्पणी नेशनल कांफ्रेंस की प्रांतीय समिति द्वारा सभी 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के फैसले के बाद आयी है. बुधवार को ही पार्टी ने ऐलान किया था कि पांच दलों नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस, माकपा और भाकपा के समूह PAGD के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने के बजाय अकेले चुनाव में जाएगी. इसके साथ ही गुपकार समूह से खुद के अलग होने का भी संकेत दिया था. PAGD को अनुच्छेद 370 को पांच अगस्त 2019 को निष्क्रिय किए जाने के बाद इस अनुच्छेद को दोबारा सक्रिय कराने के उद्देश्य से गठित किया गया था.
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पीएजीडी अपने दरवाजे कभी बंद नहीं करेगा. पार्टी की प्रांतीय समिति के प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस एक लोकतांत्रिक पार्टी है, लेकिन अंतिम निर्णय चुनाव के समय लिया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि यह प्रस्ताव ठीक है, एक लोकतांत्रिक पार्टी होने के कारण प्रस्ताव पारित किया जा सकता है, लेकिन अंतिम निर्णय चुनाव आने पर ही लिया जाएगा. बुधवार को पार्टी मुख्यालय नवा-ए-सुभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में प्रांतीय समिति की बैठक के बाद पार्टी के बयान में कहा गया है कि बैठक में मौजूद सदस्यों ने हाल के बयानों, ऑडियो जिंगल और पीएजीडी के कुछ सदस्यों द्वारा नेशनल कॉन्फ्रेंस को निशाना बनाने वाले भाषणों पर निराशा व्यक्त की है.
पार्टी के बयान में आगे कहा गया था कि उन्होंने महसूस किया कि यह गठबंधन की समग्र एकता में योगदान नहीं करता है. बयान में पीएजीडी में जेकेएनसी के साथ किए गए अनुचित व्यवहार की निंदा की है. प्रांतीय कमेटी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से संकल्प लिया कि जेकेएनसी को सभी 90 विधानसभा सीटों पर तैयारी कर अकेले चुनाव लड़ना चाहिए.
बयान में कहा गया है कि पार्टी उपाध्यक्ष ने अपने जवाब में सदस्यों द्वारा उठाई गई चिंताओं को स्वीकार किया और दोहराया कि जम्मू-कश्मीर और जेकेएनसी के लोगों के हितों की रक्षा की जाएगी. हालांकि NC के अध्यक्ष ने कहा कि निर्णय चुनाव के समय जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर निर्भर करेगा. उन्होंने आगे कहा कि मीडिया ने तय करना शुरू कर दिया है कि हम क्या करेंगे, यह कैसे होगा. हमें देखना होगा कि उस समय (चुनाव) राज्य की स्थिति कैसी होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Farooq Abdullah, Jammu and kashmir, National ConferenceFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 14:48 IST