CAT में इतने मार्क्स पर मिलेगा IIM में एडमिशन 90-95 स्कोर से नहीं बनेगी बात
CAT में इतने मार्क्स पर मिलेगा IIM में एडमिशन 90-95 स्कोर से नहीं बनेगी बात
CAT 2024 Cut Off: कैट परीक्षा 24 नवंबर को थी. कैट 2024 कटऑफ के आधार पर ही उम्मीदवारों को देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज यानी आईआईएम में एडमिशन मिलता है. आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम मुंबई और आईआईएम कोलकाता को टॉप आईआईएम की लिस्ट में जगह दी गई है. जानिए इनमें एडमिशन के लिए कैट में कितना स्कोर होना चाहिए.
नई दिल्ली (CAT 2024 Cut Off). कैट 2024 रिजल्ट जनवरी 2025 में जारी होने की उम्मीद है. ज्यादातर उम्मीदवार कैट 2024 रिजल्ट जारी होने से पहले कैट 2024 आंसर की चेक करके ही अपने परसेंटाइल का अंदाजा लगा लेते हैं. आईआईएम को देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज की लिस्ट में रखा गया है. किसी भी आईआईएम में एडमिशन हासिल करने के लिए कैट में टॉप स्कोर हासिल करना जरूरी है. 21 आईआईएम में से आईआईएम अहमदाबाद को नंबर 1 पर रखा गया है.
देश के ज्यादातर मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. उसमें भी आईआईएम में एडमिशन के लिए 90-95 से ऊपर परसेंटाइल होना ही चाहिए. इस साल 3 लाख से ज्यादा युवाओं ने कैट परीक्षा दी थी. बीते कुछ सालों में कैट परीक्षा में कॉम्पिटीशन लेवल काफी बढ़ गया है. कैट में कम स्कोर होने पर निराश होने के बजाय आईआईएम के बजाय अन्य मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं. जानिए आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट में कितना परसेंटाइल होना चाहिए.
CAT 2024 Cut Off: IIM में एडमिशन के लिए जरूरी परसेंटाइल
IIM के एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए CAT 2024 कट ऑफ (IIM CAT 2024 Cut Off) 95-100 परसेंटाइल के बीच होगी (जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए). टॉप 6 आईआईएम के लिए कट ऑफ 99.99 और 100 परसेंटाइल तक जा सकती है, जबकि नए IIMs के लिए यह परसेंटाइल 95-97 के बीच होगी (Top Management College). IIM मुंबई के लिए कैट कट ऑफ लगभग 94 परसेंटाइल रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- CAT 2024 में 80 पर्सेंटाइल से है कम? इन MBA कॉलेजों में मिल सकता है एडमिशन आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad Executive MBA): 99-100 परसेंटाइल आईआईएम बैंगलोर: 99-100 परसेंटाइल आईआईएम कोलकाता: 99 परसेंटाइल आईआईएम लखनऊ: 97-98 परसेंटाइल आईआईएम इंदौर: 97-98 परसेंटाइल आईआईएम कोझकोड: 97-98 परसेंटाइल आईआईएम अमृतसर: 95-96 परसेंटाइल आईआईएम नागपुर: 95-96 परसेंटाइल आईआईएम संबलपुर: 95-96 परसेंटाइल आईआईएम त्रिची: 94-95 परसेंटाइल आईआईएम रायपुर: 94-95 परसेंटाइल आईआईएम रांची: 94-95 परसेंटाइल आईआईएम काशीपुर: 94-95 परसेंटाइल आईआईएम विजाग: 92-94 परसेंटाइल आईआईएम रोहतक: 92-94 परसेंटाइल आईआईएम उदयपुर: 92-94 परसेंटाइल आईआईएम बोधगया: 92-94 परसेंटाइल आईआईएम शिलांग: 90 परसेंटाइल आईआईएम सिरमौर: 90 परसेंटाइल आईआईएम जम्मू: 90 परसेंटाइल आईआईएम मुंबई: 90 परसेंटाइल
यह भी पढ़ें- कैट के बिना भी मिल सकता है टॉप आईआईएम में एडमिशन, देख लें कोर्स की लिस्ट
Tags: Career Tips, IIM Ahmedabad, Top management collegeFIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 12:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed