यूपी के इस विश्वविद्यालय में गजब का मामला गणित के पेपर में संगीत के क्वेश्चन

University Exam Paper: यूपी के एक विश्वविद्यालय में गजब का खेल हो गया है. यहां आयोजित हो रहे अंडर ग्रेजुएट की परीक्षा में गणित के पेपर में संगीत विषय के क्वेश्चन छाप दिए गए हैं.

यूपी के इस विश्वविद्यालय में गजब का मामला गणित के पेपर में संगीत के क्वेश्चन
University Exam Paper: यूपी के रुहेलखंड विश्वविद्यालय से गजब का मामला सामने आया है. यहां गणित के पेपर में संगीत विषय के क्वेश्चन छापे गए हैं, जिससे छात्र और परीक्षा केंद्र के अधिकारी हैरान रह गए हैं. वहीं बॉटनी विषय के पांचवें सेमेस्टर के छात्रों को माइक्रोबायोलॉजी प्रथम सेमेस्टर का प्रश्नपत्र दे दिया गया. इस गड़बड़ी से परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया. गड़बड़ी के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं वापस लेकर दोनों विषय की परीक्षाएं रद्द कर दीं. इस निर्णय से छात्रों में भारी आक्रोश है. कॉलेज के प्रोफेसर्स ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षाओं में गड़बड़ी की घटनाएं आए दिन हो रही हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ऐसी समस्याओं पर कभी भी विस्तृत जांच नहीं करवाई जाती. विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी गलती स्वीकार की है, लेकिन छात्रों और प्रोफेसर्स का कहना है कि यह पहली बार नहीं है. नियमित रूप से होने वाली इन गड़बड़ियों ने विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह घटना न केवल छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, बल्कि विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यक्षमता पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है. छात्रों और शिक्षकों की मांग है कि इस मामले में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएं. ये भी पढ़ें… PSEB 8वीं, 10वीं, 12वीं की डेटशीट pseb.ac.in पर जारी, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड बिना लिखित परीक्षा Digital India में नौकरी पाने का अवसर, बस चाहिए ये योग्यता, बढ़िया होगी मंथली सैलरी Tags: Bareilly news, Education newsFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 20:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed