6000 करोड़ रुपये 180 करोड़ छात्रों को सीधा फायदा आखिर क्‍या है ये स्‍कीम

Student News, One Nation One Subscription, ONOS: केंद्र सरकार ने स्टूडेंट्स के लिए एक नई योजना शुरू की है. इस योजना के तहत रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरी योजना है क्‍या और आप इसका लाभ कैसे ले सकते हैं?

6000 करोड़ रुपये 180 करोड़ छात्रों को सीधा फायदा आखिर क्‍या है ये स्‍कीम
One Nation One Subscription, ONOS: अगर आप भी स्टूडेंट्स और रिसर्चर्स हैं, तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. केंद्र सरकार ने वन नेशन-वन सब्सक्रिप्शन स्कीम (One Nation One Subscription, ONOS)लॉन्‍च की है. इस योजना के लिए रजिस्‍ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि सरकार की योजना का लाभ 1.80 करोड़ छात्रों को सीधे मिलेगा. छात्र इस योजना का लाभ उठाकर इंटरनेशनल रिसर्च और जर्नल्‍स का उपयोग अपनी पढ़ाई के लिए कर सकेंगे. One Nation One Subscription, ONOS: 6 हजार करोड़ रुपये का बजट केंद्र सरकार की वन नेशन-वन सब्सक्रिप्शन स्कीम योजना पर तकरीबन 6 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह योजना दो चरणों में लागू होगी. बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नवंबर 2024 में इस योजना को मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद अब एक जनवरी से इस योजना के तहत रजिस्‍ट्रेशन शुरू किए गए हैं. ONOS Scheme ka fayda: किसे मिलेगा फायदा केंद्र सरकार की “वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन” (ONOS) योजना देश भर में शुरू की गई है. देश के किसी भी कोने में बैठे स्टूडेंट्स इसका लाभ ले सकेंगे. इस योजना के तहत IITs समेत सभी सरकारी हायर इंस्टीट्यूट्स के स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. अनुमान है कि लगभग 1.80 करोड़ छात्रों को इसका सीधा लाभ होगा. इस योजना का उद्देश्य पूरे देश के स्टूडेंट्स और रिसर्चर्स तक अच्‍छी क्‍वालिटी की शिक्षा की पहुंच को आसान करना है. खास तौर से टियर-2 और टियर-3 शहरों में रहने वाले छात्र भी इस योजना का लाभ उठा सकें इसका भी ध्‍यान रखा गया है. ये भी पढ़ें Bihar Governor: किस यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं बिहार के नए गर्वनर, कौन है उनका 50 साल पुराना कॉलेज फ्रेंड? Tina Dabi Story: नए साल पर UPSC 2015 की टॉपर टीना डाबी, उनकी IAS बहन को मिला ‘खास’ तोहफा One Nation One Subscription Registration: 13400 इंटरनेशनल जर्नल्‍स वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन स्‍कीम के तहत स्टूडेंट्स को करीब 13400 से भी अधिक अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स एक प्‍लेटफॉर्म पर उपलब्‍ध होंगे. साथ ही इस स्‍कीम के लिए लॉन्‍च किए गए पोर्टल पर तकरीबन 6300 संस्थान रजिस्टर्ड होंगे, जिसमें IIT और NIT जैसे संस्थान भी शामिल होंगे. यह पोर्टल पूरी तरह से डिजिटल होगा. जहां से स्टूडेंट्स इंटरनेशनल स्‍तर के रिसर्च आसानी से देख सकेंगे. Tags: Education news, Modi Sarkar, New Scheme, PM Modi, Pm modi news, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 18:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed