Opinion- मोदी सरकार 2024 तक बदल देगी एनसीआर की सूरत

Opinion- मोदी सरकार एनसीआर के गौतमबुद्ध नगर की वर्ष 2024 तक सूरत बदल देगी. यहां जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तैयार हो जाएगा. वहीं, 8 हजार करोड़ की लागत से विमानों की मरम्‍मत के लिए एमआरओ हब बनाया जा रहा है. इसके अलावा हाल ही में जेवर एयरपोर्ट को दिल्‍ली मुंबई एक्‍सप्रेसवे से कनेक्‍ट करने की भी घोषणा कर दी गयी है.

Opinion- मोदी सरकार 2024 तक बदल देगी एनसीआर की सूरत
नई दिल्‍ली. मोदी सरकार (Modi government) एनसीआर के गौतमबुद्ध नगर की वर्ष 2024 तक सूरत बदल देगी. यहां जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तैयार हो जाएगा. वहीं, 8 हजार करोड़ की लागत से विमानों की मरम्‍मत के लिए एमआरओ हब बनाया जा रहा है. इसके अलावा हाल ही में जेवर एयरपोर्ट को दिल्‍ली मुंबई एक्‍सप्रेसवे से कनेक्‍ट करने की भी घोषणा कर दी गयी है. इस तरह गौतमबुद्ध नगर की कनेक्‍टीविटी बेहतर होगी और विकास का भी परचम लहराएगा. अभी विमानों में बड़ी खराबी आने पर मरम्मत के लिए विदेशों की उड़ान भरनी पड़ती है. इसमें खर्चा हजारों डालर में आता है. इसी के चलते जेवर में मेंटीनेंस रिपेयरिंग एंड ओवर हॉलिंग (MRO) हब बनाने की तैयारी चल रही है. यूपी सरकार (UP Government) ने पैसा जारी करने की मंजूरी दे दी है. इसके लिए 1365 हेक्टेयर जमीन की खरीद होनी है. जिस पर करीब 2890 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेक्टर-10 में 1365 हेक्टेयर में विमानों के कल-पुर्जें बनाने वाली कंपनियों को जमीन का आवंटन किया जाएगा. इसके तहत 1365 हेक्टेयर जमीन पर एमआरओ बनेगा. जानकारों की मानें तो इसकी लागत करीब 8 हजार करोड़ रुपये आएगी. मरम्मत और पुर्जे बनाने के लिए भारत आने के 9 विदेशी कंपनियों ने रुचि दिखाई है. जेवर एयरपोर्ट से दिल्‍ली मुंबई एक्‍सप्रेसवे कोगा कनेक्‍ट सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री (Road Transport and Highways Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को जानकारी दी. नितिन गडकरी दी कि मुंबई एक्‍सप्रेसवे को एयरपोर्ट से जोड़ने जाएगा और इसक लिए ग्रीनफील्‍ड कोरिडोर बनेगा. इसके लिए स्‍वीकृति दी जा चुकी है. यह कोरिडोर भारतमाला प्रोजेक्‍ट के तहत बनाया जाएगा. डीएनडी फरीदाबाद-बल्‍लभगढ़ बायपास केएमपी से गौतमबुद्ध नगर में जुड़ेगा. इसकी अनुमानित कीमत 2414.67 करोड़ रुपये हैं, जो स्‍वीकृत हो चुका है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री के अनुसार इसका निर्माण हाईब्रिड मोड में किया जाएगा. इसकी कुल लंबाई 31.425 किमी. है. यह कोरिडोर दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इस कोरिडोर के निर्माण से आगरा, मथुराऔर पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश भी जुड़ जाएंगे. इस तरह कोरिडोर के निर्माण से जेवर एयरपोर्ट से राजस्‍थान की ओर सड़क मार्ग से सुविधाजनक ढंग से जा सकेंगे. दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे पर एक नजर दिल्‍ली मुंबई एक्‍सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) हरियाणा, गुरुग्राम के राजीव चौक से शुरू होकर मेवात, जयपुर कोटा, भोपाल,अहमदाबाद होते हुए मुंबई जाएगा. एक्‍सप्रेसवे 1350 किमी लंबा होगा. नेशलन हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (National Highway Authority of India) के अनुसार एक्‍सप्रेसवे को इस तरह डिजाइन किया जा है कि जरूरत पड़ने पर आसानी से इसे 8 लेन से 12 लेन का किया जा सके. इससे दिल्‍ली मुंबई के बीच की दूरी 220 किमी कम हो जाएगी. इसके अलावा 1350 किमी का यह एक्‍सप्रेस वे 20 किमी रिजर्व फारेस्‍ट से जाएगा. 2024 में उड़ान भरेगा पहला विमान संबंधित अधिकारियों के अनुसार जेवर एयरपोर्ट से पहला विमान 2024 में उड़ान भरेगा. ज्यूरिख कंपनी एयरपोर्ट का निर्माण करेगी. कंपनी को अभी नोएडा एयरपोर्ट का मास्टर प्लान दाखिल करना है. उस पर अनुमति के बाद इसका निर्माण शुरू हो जाएगा. एक रनवे के साथ 2024 में उड़ान शुरू करने का लक्ष्य है. Delhi-Mumbai Expressway news, Jewar airport news, airport connected news, Road Transport and Highways Minister news, Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari news, Nitin Gadkari news, greenfield corridor news ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 09:15 IST