ईडी ने एनएसई को-लोकेशन केस में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे से की 3 घंटे पूछताछ

इससे पहले शुक्रवार (8 जुलाई) को, गृह मंत्रालय (एमएचए) के आदेशों के बाद, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एनएसई को-लोकेशन घोटाले में एक नया मामला दर्ज किया, जिसमें एनएसई कर्मचारियों की फोन टैपिंग करने का मामला भी शामिल है.

ईडी ने एनएसई को-लोकेशन केस में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे से की 3 घंटे पूछताछ
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गत सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को-लोकेशन मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे से 3 घंटे तक पूछताछ की. उन्हें ईडी ने मंगलवार (19 जुलाई) को भी पूछताछ के लिए अपने कार्यालय में तलब किया है. उन्हें एनएसई कर्मियों की कथित अवैध फोन टैपिंग करने के मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. इससे पहले 15 जुलाई को भी ईडी ने एनएसई-को लोकेशन मामले में पांडे को तलब किया था. इससे पहले शुक्रवार (8 जुलाई) को, गृह मंत्रालय (एमएचए) के आदेशों के बाद, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एनएसई को-लोकेशन घोटाले में एक नया मामला दर्ज किया, जिसमें एनएसई कर्मचारियों की फोन टैपिंग करने का मामला भी शामिल है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने इसी दिन संजय पांडे से पूछताछ भी की. एफआईआर में पूर्व एनएसई प्रमुख चित्रा रामकृष्ण, रवि नारायण और मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे के नामों का उल्लेख कथित तौर पर एनएसई अधिकारियों के फोन टैप करने और अन्य अनियमितताओं के के मामले में किया गया था. सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में देशभर में तलाशी चल रही है. संजय पांडे 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं. वह 30 जून को सेवानिवृत्त हुए थे. जांच के दौरान, यह पाया गया है कि संजय पांडे ‘आईसेक सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी के कामकाज और गतिविधियों से निकटता से जुड़े हैं. इस कंपनी ने एनएसई का सिक्योरिटी ऑडिट किया था. आईसेक सिक्योरिटीज कंपनी में मार्च 2001 में संजय पांडे को शामिल किया गया था और उन्होंने मई 2006 में इसके निदेशक के रूप में पद छोड़ दिया. बाद में उनके बेटे और मां ने कंपनी का कार्यभार संभाला. आरोप है कि 2009-17 के बीच एनएसई कर्मचारियों की अवैध फोन टैपिंग की गई, जिसमें इस कंपनी की कथित तौर पर संलिप्तता है. संजय पांडे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर के रूप में अपने 4 महीने के कार्यकाल से पहले, महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्य किया था. इससे पहले 5 जुलाई को एनएसई को-लोकेशन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय से प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे पूछताछ की थी. वह दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में पेश हुए थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Directorate of Enforcement, Mumbai, NSEFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 07:36 IST