MBBS की डिग्री है तो मिलेगी 70 हजार सैलरी सरकारी नौकरी के लिए करें आवेदन
MBBS की डिग्री है तो मिलेगी 70 हजार सैलरी सरकारी नौकरी के लिए करें आवेदन
DME Tutor Recruitment 2024: मेडिकल की फील्ड में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिए सुनहरा मौका है. चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, आंध्र प्रदेश में ट्यूटर के पदों पर भर्ती की जा रही है. इसके लिए 52 साल तक की आयु वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dme.ap.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली (DME Tutor Recruitment 2024). भारत में सरकारी नौकरी के कई अवसर हैं. मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक एमबीबीएस पास उम्मीदवारों के लिए खास अवसर है (Medical Sarkari Naukri). चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, आंध्रप्रदेश ने 158 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. इसका नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट dme.ap.nic.in पर चेक कर सकते हैं. बता दें कि यह नौकरी ट्यूटर के पदों के लिए निकाली गई है.
आंध्र प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने 04 मई, 2024 से सरकारी ट्यूटर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी थी (MBBS Govt Jobs Notification). इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 मई, 2024 तक 158 रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आपके पास एमबीबीएस की डिग्री है और आप सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो जानिए इस जॉब के लिए किस आयु सीमा तक आवेदन किया जा सकता है और सैलरी कितनी मिलेगी (DME Tutor Jobs).
Medical Tutor Salary: इन पदों पर चुने गए योग्य उम्मीदवार को हर महीने 70,000 रुपये की सैलरी दी जाएगी.
Medical Tutor Eligibility Criteria: मेडिकल ट्यूटर के लिए शैक्षणिक योग्यता
आंध्र प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा निदेशालय द्वारा निकाली गई इन भर्तियों के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री होनी चाहिए. बता दें कि सिर्फ एमबीबीएस वालों को ही इस सरकारी नौकरी के लिए वरीयता दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट dme.ap.nic.in पर चेक कर सकते हैं. अगर आपके पास एमबीबीएस की डिग्री नहीं है तो मेडिकल ट्यूटर पद के लिए आवेदन न करें.
Medical Tutor Age Limit: मेडिकल ट्यूटर के लिए उम्र सीमा क्या है?
मेडिकल ट्यूटर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा तय की गई है. आप यह डिटेल चेक करके आवेदन कर सकते हैं-
जनरल वर्ग- 42 साल, आवेदन शुल्क- 1000 रुपये
ओबीसी वर्ग- 47 साल, आवेदन शुल्क- 500 रुपये
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 47 साल, आवेदन शुल्क- 500 रुपये
एससी वर्ग- 47 साल, आवेदन शुल्क- 500 रुपये
एसटी वर्ग- 47 साल, आवेदन शुल्क- 500 रुपये
दिव्यांग वर्ग- 52 साल
MBBS Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें?
मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी के लिए निम्न स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं-
1- ऑफिशियल वेबसाइट dme.ap.nic.in पर जाएं.
2- होमपेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
3- वहां मांगी जाने वाली डिटेल्स भरें.
4- जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.
5- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन मोड में भुगतान करें.
6- एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके रख लें.
ये भी पढ़ें:
CBSE और ICSE में क्या अंतर है? बच्चे का एडमिशन करवाने से पहले समझें फर्क
NITI Aayog Internship : बिना परीक्षा के नीति आयोग में काम करने का मौका, ऐसे करें आवेदन
Tags: Andhra paradesh, Govt Jobs, MBBS, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 18:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed