12वीं पास इन छात्रों को मिलेंगे हर साल तक 80 हजार रुपएऐसे करें अप्लाई

12वीं पास करने वाले मेधावियों को पढ़ाई के लिए 5 साल तक स्कॉलरशिप मिलेगा. इंजीनियरिंग, मेडिकल, यूजी और पीजी की पढ़ाई के लिए सरकार ने छात्रवृत्ति देने का फैसला लिया है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग अनुसंधान और नवाचार में रुचि रखने छात्र छात्राओं को इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना के तहत यह छात्रवृत्ति देगा.

12वीं पास इन छात्रों को मिलेंगे हर साल तक 80 हजार रुपएऐसे करें अप्लाई
अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. 12वीं पास छात्र-छात्राओं के लिए एक सुनहरा मौका है. 12वीं पास छात्र उच्च शिक्षा के लिए सालाना 80 हजार की ड्रीम स्कॉलरशिप हासिल कर सकते हैं. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इंस्पायर योजना के तहत छात्रवृत्ति उन्हीं छात्रों को मिलेगी जिन्होंने बेसिक एंड नेचुरल साइंस के कोर्स उदाहरण के तौर पर गणित, भौतिक विज्ञान, रासायनिक विज्ञान या लाइफ साइंस, वनस्पति विज्ञान और जीव जंतु विज्ञान में स्नातक या इंटीग्रेटेड स्नाकोत्तर कक्षा में प्रवेश लिया हो. स्कॉलरशिप के लिए छात्र मंत्रालय की वेबसाइट www.online.inspire.gov.in जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 12वीं पास करने वाले मेधावियों को पढ़ाई के लिए 5 साल तक स्कॉलरशिप मिलेगा. इंजीनियरिंग, मेडिकल, यूजी और पीजी की पढ़ाई के लिए सरकार ने छात्रवृत्ति देने का फैसला लिया है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग अनुसंधान और नवाचार में रुचि रखने छात्र छात्राओं को इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना के तहत यह छात्रवृत्ति देगा. ये छात्र कर सकते हैं आवेदन इस योजना में यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड से 12वीं पास करने वाले छात्र और छात्राएं आवेदन कर सकते हैं. मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मंडल डॉ. दिनेश कुमार के मुताबिक इंस्पायर स्कॉलरशिप केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक योजना है. इसके तहत विज्ञान और तकनीकि में रुचि रखने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा लेकर देश के विज्ञान और तकनीकि रिसर्च को बेहतर बना सकें. इस तरह से मिलेगी धनराशि स्कॉलरशिप की धनराशि पांच हजार रुपये प्रति माह यानी साल में 60 हजार रुपये मिलेगी. इसके अलावा देश के किसी मान्यता प्राप्त रिसर्च सेंटर में सक्रिय गाइड के मार्गदर्शन में समर रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए प्रति वर्ष 20 हजार रुपये मिलेगा. यूजी और पीजी में चयनित विषयों में फिजिक्स, कमेस्ट्री, बायो, मैथ समेत कई विषय हैं. आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे. सरकार की ओर से दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप के जरिए छात्र-छात्राओं को अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने में मदद मिलेगी और उन्हें आर्थिक रूप से कहीं से भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. Tags: Education, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 14:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed