खुद को डॉक्टर साहब कहलवाता था कंपाउंडर पट्टी बांधने की आड़ में करता था ये धंधा

Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस ने कई सालों से वॉन्टेड चल रहे ड्रग सप्लायर को आखिरकार पकड़ ही लिया. ये सप्लायर गलत नाम और पेशे की वजह से इतने सालों तक पुलिस को चकमा दे रहा था. लेकिन इस बार वो पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया.

खुद को डॉक्टर साहब कहलवाता था कंपाउंडर पट्टी बांधने की आड़ में करता था ये धंधा
भारत में दिनों-दिन नशे का जाल फैलता जा रहा है. नशे की गिरफ्त में देश के युवा आते जा रहे हैं. पुलिस ड्रग्स के इस जाल को काटने के लिए लगातार प्रयासरत है. गोरखपुर पुलिस पिछले कई सालों से नशे के एक सप्लायर की तलाश कर रही थी. लेकिन नशे का ये सौदागर हर बार पुलिस को चकमा दे देता था. लेकिन आखिरकार इस बार पुलिस को सफलता मिल ही गई. मऊ जनपद में रहने वाले जितेंद्र को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. जितेंद्र नशे का काफी बड़ा सप्लायर था. हालांकि, पिछले एक साल से वो इस धंधे से दूर था. इसकी वजह थी पुलिस द्वारा उसकी तलाश करने के लिए चलाए जा रहे अभियान. इस वजह से वो काफी समय से शांत बैठा हुआ था. लेकिन अब पुलिस ने उसे पकड़ लिया है. आइये आपको बताते हैं कि आखिरकार ये ड्रग सप्लायर किस तरह से लोगों को नशे के जाल में फंसाता था. गलत नाम से करता था धंधा गोरखपुर पुलिस काफी समय से ड्रग्स के जाल को काटने में लगी हुई है. जितने भी ड्रग्स एडिक्ट पुलिस के हाथ लगते थे, सभी एक डॉक्टर के बारे में बताते थे, जो उन्हें ड्रग्स सप्लाई करता था. पुलिस इस आधार पर शहर के डॉक्टरों की जांच कर रही थी. साथ ही जो नाम बताए जा रहे थे, उस नाम से कोई डॉक्टर भी उन्हें नहीं मिल रहा था. लेकिन काफी मशक्क्त के बाद पता चला कि ड्रग्स सप्लायर का असली नाम जितेंद्र है और वो डॉक्टर नहीं, बल्कि कंपाउंडर है. पुलिस को सुनाई ऐसी कहानी पुलिस ने जितेंद्र को अरेस्ट कर उससे पूछताछ की. इसमें आरोपी ने अपने ड्रग्स सप्लायर बनने की स्टोरी शेयर की. उसने पुलिस को बताया कि वो इंटर की परीक्षा में फेल हो गया था. इसके बाद उसने एक आयुर्वेद कॉलेज से कुछ कोर्स किया और कंपाउंडर का काम करने लगा. वहां लोग उसे डॉक्टर साहब के नाम से बुलाने लगे. इसी के आड़ में वो ड्रग्स सप्लाई का काम भी किया करता था. Tags: Ajab Gajab, Drugs mafia, Drugs trade, Shocking news, Weird newsFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 11:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed