शादी के बाद पगफेरा कर लौटी दुल्हन फिर जो उसने किया ससुरालियों की आई शामत
शादी के बाद पगफेरा कर लौटी दुल्हन फिर जो उसने किया ससुरालियों की आई शामत
Dulha Dulhan News: नई नवेली दुल्हन को पगफेरे के बाद लेने के लिए दूल्हा पहुंचा था. हंसी-खुशी दुल्हन बहू बनकर अपने ससुराल लौट आई. यहां तक सब ठीक-ठाक चल रहा था. फिर जो उसने किया, उसने दोनों ही परिवारों के होश उड़ा दिए.
नई दिल्ली. पंजाब के शहर लुधियाना में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने शादी के महज दो दिन बाद नई नवेली दुल्हन की एक हरकत से ना सिर्फ ससुरालियों के लिए आफत खड़ी कर दी है बल्कि मायके वालों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. सात दिसंबर को 18 साल की आरती की शादी 21 साल के तरिश कुमार से हुई थी. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. नई नवेली दुल्हन सात फेरे लेने के बाद अपने ससुराल पहुंच गई. दुल्हन का ससुराल में भव्य स्वागत हुआ. दूल्हे की चाची, मामी, ताई ने मिलकर शादी के बाद की रस्मों को पूरा किया.
फिर एक दिन बाद दुल्हन पगफेरे के लिए अपने मायके पहुंची. यह वो रस्म होती है, जिसमें शादी के ठीक बाद दुल्हन को अपने मायके जाना होता है. फिर दूल्हा अपनी पत्नी को लेने पहुंचता है. दुल्हन हंसी-खुशी अपने नए जीवन की शुरुआत के लिए पति संग ससुराल लौट आती है. पेश मामले में दुल्हन आरती पति तरिश संग वापस घर लौट आई. इसके बाद वो अपने कमरे में गई और अपनी जान दे दी. उसने पंखे पर रस्सी के सहारे खुद को फांसी लगा ली. ऐसे में मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या ससुरालियों ने नई बहू पर शादी के तुरंत बाद ही अत्याचार करने शुरू कर दिए, जिसके कारण उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया.
मायके से लौटकर कमरे में गई दुल्हन
पुलिस ससुरालियों और स्थानीय एसडीएम ससुरालियो द्वारा अत्याचार के एंगल की जांच कर रहे हैं. हालांकि अबतक इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है. एक बात तो साफ है इस घटना के बाद ना सिर्फ ससुरालियों के घर में बैठे-बिठाए आफत आ गई है बल्कि लड़की के घर वालों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. लड़की एक एक रिश्तेदार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘9 दिसंबर को आरती मायके से आई. शाम को लौटते ही आरती कपड़े बदलने के लिए अपने कमरे में चली गई जबकि तारिश बाजार गया था. जब आरती नीचे नहीं आई, तो हम उसे बुलाने के लिए ऊपर कमरे के बाहर पहुंचे. लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला.
भाई ने कमरे में झांककर देखा
आरती के भाई को भी मौके पर बुलवा लिया गया. उसने ऊपर खिड़की से अंदर झांककर देखा तो बहन फंदे से लटकी मिली. आरती के परिजनों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया. जब आरती के माता-पिता से पूछा कि क्या उन्होंने उसे तारिश से शादी करने के लिए मजबूर किया था, तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. टिब्बा पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर भगतवीर सिंह ने कहा कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उन्हें मृतक दुल्हन के पास से कोई नोट नहीं मिला है.
Tags: Ludhiana news, Punjab newsFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 16:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed