2 करोड़ कारडायमंड रिंग…दांतेवाड़ा की DSP कल्पना पर कारोबारी के आरोप
Chhattisgarh DSP: सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दांतेवाड़ा की DSP कल्पना वर्मा पर कारोबारी दीपक टंडन ने 2 करोड़ रुपए, डायमंड रिंग, सोने की चेन और कार लेने का आरोप लगाया है. कारोबारी ने व्हाट्सएप चैट्स और लेन-देन के सबूत के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई.