अग्नि-5 का बंकर बस्टर अवतार 7500 KG वॉरहेड से 100 मीटर नीचे मचाएगी तबाही

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) तेजी से अग्नि-5 मिसाइल पर काम कर रहा है. यह एक बंकर बस्‍टर बम होगा. 7,500 किलोग्राम वजन वाला ये मिसाइल जमीन के नीचे 80 से 100 मीटर तक हमला करने में सक्षम होगा. अमेरिका के ईरान की न्‍यूक्लियर साइट पर बंकर बस्‍टर बम से ही हमला किया था.

अग्नि-5 का बंकर बस्टर अवतार 7500 KG वॉरहेड से 100 मीटर नीचे मचाएगी तबाही