फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल: पटना SSP के बयान से बढ़ा बवाल भाजपा ने जल्द हटाने को कहा

फुलवारी शरीफ आतंक कनेक्शन मामले में 26 लोगों पर नामजद नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. नामजद लोगों मे पटना दरभंगा और दूसरे जिलों के लोग शामिल थे. पूर्व पुलिस अफसर भी मीटिंग में शामिल लगातार शामिल हुआ करता था. पटना पुलिस ने दो आरोपियों के घर से पीएफआई और एसडीपीआई के पोस्टर सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है.

फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल: पटना SSP के बयान से बढ़ा बवाल भाजपा ने जल्द हटाने को कहा
पटना. देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त तीन आतंकियों को पटना के फुलवारी शरीफ इलाके से धर दबोचा गया है. इसके बाद लगातार एक से बढ़कर एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. भारत को 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने का प्लान डीकोड होने के बाद खलबली मच गई है. इसके साथ ही मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है. एफआईआर में 26 लोगों को नामजद बनाया गया है. प्राथमिकी के अनुसार तामिलनाडु और केरल से 12 लोग आये थे जो लोगों को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ ही तलवारबाजी की भी ट्रेनिंग दे रहे थे. हालांकि, इस बीच पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के एक बयान ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है. पटना एसएसपी ने कहा कि आरएसएस की तरह फुलवारी शरीफ में संगठन द्वारा युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही थी. फुलवारी में चल रहे संगठन दूसरे राज्यों में भले ही प्रतिबंधित हो, लेकिन बिहार में इन संगठनों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. फुलवारी शरीफ मामले में मंशा पर सवाल उठाते हुए बीजेपी ने पटना एसएसपी को कठघरे में खड़ा किया है. बीजेपी ने तत्काल एसएसपी को हटाने की मांग की है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने एसएसपी पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI के प्रवक्ता की तरह काम करने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आतंवादियों की तुलना आरएसएस से करना शर्मनाक है. आरएसएस के बारे में एसएसपी को कुछ पता ही नहीं.एसएसपी इस मामले में पृरी तरह फेल रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली IB के इनपुट पर फुलवारी शरीफ में यह कार्रवाई संभव हुई है. उन्होंने सवाल पूछा कि पटना एसएसपी का इनपुट कहां गया था? सरकार ऐसे एसएसपी को तत्काल हटाए. मिली जानकारी के अनुसार, 26 नामजद लोगों मे पटना दरभंगा और दूसरे जिलों के लोग शामिल थे. पूर्व पुलिस अफसर भी मीटिंग में शामिल लगातार शामिल हुआ करता था. बताया जा रहा है कि केरल पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश तमिलनाडु समेत कई राज्यों से जुड़े सिमी के पुराने सदस्यों को एकजुट कर गोपनीय तरीके से देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण दिए जा रहे थे. पहले इस मामले में फुलवारी शरीफ के नया टोला के अमर पैलेस के मकान मालिक मोहम्मद जलालुद्दीन और प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़े मोहम्मद अतहर को गिरफ्तार करने के बाद आज एजेंसियों ने पटना पुलिस की मदद से एक और शख्स अरमान मलिक को गिरफ्तार किया है. इन खुलासों के बाद फुलवारी में सनसनी फैल गई है. पटना पुलिस के अलावा एटीएस स्पेशल ब्रांच और दूसरी एजेंसियां इस पूरे मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. मगर पटना एसएसपी के बयान से अब सियासी बवाल भी खड़ा हो गया है. बीजेपी नेता गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि वोटबैंक की राजनीति के कारण ऐसे लोगो को संरक्षण मिला हुआ है. जहां भी क्षेत्रीय पार्टियां हैं वहां ऐसे लोगो को पनपने की जगह मिल जाती है. फुलवारी शरीफ सहित सीमांचल के इलाके में भी ऐसी गतिविधियां चल रही हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Islamic TerrorismFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 16:53 IST