Agra: गरीबी की बेड़ियां तोड़कर ऑटो ड्राइवर की बेटी बनी ताइक्वांडो चैंपियन जानें कौन स्‍वाति शुक्‍ला

आगरा की स्वाति शुक्ला ने गरीबी की बाधा को पार करते हुए ताइक्वांडो में अपना दम दिखाया है. उन्‍होंने 2021 में गुड़गांव में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सिख गेम्स की ताइक्वांडो स्पर्धा में जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. इस वक्‍त वह सितंबर में नेपाल में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप की तैयारी कर रही हैं.

Agra: गरीबी की बेड़ियां तोड़कर ऑटो ड्राइवर की बेटी बनी ताइक्वांडो चैंपियन जानें कौन स्‍वाति शुक्‍ला
रिपोर्ट: हरीकांत शर्मा आगरा. किसी ने खूब ही कहा है ‘अंजाम उसके हाथ है अगाज कर के देख, भीगे हुए परों से ही परवाज कर के देख’ इन पंक्तियों को आगरा की स्वाति शुक्ला चरितार्थ किया है. दरअसल वह गरीबी की बाधा को पार कर न सिर्फ ताइक्वांडो की राष्ट्रीय चैंपियन बनी है बल्कि सितंबर महीने में नेपाल में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अपना दम दिखाकर भारत का मान बढ़ाएंगी. आगरा के स्वामी बाग इलाके की रहने वाली स्वाति कभी गली के छोटे बच्चों के साथ खेलती थी. जबकि स्वाति को ताइक्वांडो खिलाड़ी बनाने के लिए उनके पिता अनिल 15 सालों से ऑटो चला रहे हैं. किसी को क्या पता था यही ऑटो ड्राइवर की बेटी एक दिन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेलेगी. 18 वर्षीय स्वाति अब तक ताइक्वांडो में आधा दर्जन से ज्यादा मेडल जीत चुकी हैं. हालांकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है. पिता अनिल शुक्ला ऑटो चलाकर अपनी बेटी को ताइक्वांडो की ट्रेनिंग दिलवा रहे हैं. जबकि आगरा के राष्ट्रीय कोच पंकज शर्मा ने स्वाति को ताइक्वांडो के गुर सिखाए हैं. वह इस वक्‍त नेपाल में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप पर फोकस कर रहे हैं. स्वाति की उपलब्धियां स्वाति ने 2021 में गुड़गांव में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय सिख गेम्स की ताइक्वांडो स्पर्धा में जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. इसके साथ आगरा में आयोजित हुई कई ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उन्होंने अपना दम दिखाकर कई पदक जीते हैं. एक ही सपना देश लिए लाना चाहती हैं ताइक्वांडो में मेडल स्वाति ताइक्वांडो खेलने के साथ आगरा कॉलेज से बीए एलएलबी की पढ़ाई भी कर रही है. स्वाति और उनके माता-पिता का एक ही सपना है कि वह नेपाल में होने वाली अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करे. इसके साथ ही कोच पंकज शर्मा आने वाले ओलंपिक और एशियन गेम्स के लिए उसे तैयार कर रहे हैं. वैसे स्वाति 4 फीट ऊंचे लकड़ी के तख्ते को एक ही किक में तोड़ देती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Agra newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 16:47 IST