पटना में टेरर मॉड्यूल के निशाने पर थे पीएम नरेंद्र मोदी बिहार पुलिस का बड़ा खुलासा

Shatabdi Samaroh: 12 जुलाई को फुलवारी शरीफ पुलिस के दर्ज मामले में इस बात का खुलासा किया गया है कि जो दो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं, उनका मकसद पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान गड़बड़ी पैदा करना था. इस बाबत अतहर परवेज और मोहम्मद जलालुद्दीन ने संदिग्धों के साथ एक गुप्त मीटिंग भी की थी.

पटना में टेरर मॉड्यूल के निशाने पर थे पीएम नरेंद्र मोदी बिहार पुलिस का बड़ा खुलासा
पटना. पटना के विधानसभा में 12 जुलाई को हुए शताब्दी समारोह के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी आतंकी संगठन PFI के निशाने पर थे. पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान टेरर मॉड्यूल से जुड़े सदस्य गड़बड़ी पैदा करना चाहते थे, इस बात का खुलासा पटना पुलिस की तरफ से दर्ज उस FIR में हुआ है, जो फुलवारी शरीफ पुलिस ने 12 जुलाई को दर्ज की है. बता दें कि आतंकियों के बारे में पुलिस को एक दिन पहले ही सूचना मिल गई, जिसके बाद धरपकड़ की कार्रवाई शुरू हुई. इसी क्रम में अतहर परवेज और मोहम्मद जलालुद्दीन गिरफ्तार किए गए. इन दोनों से लंबी पूछताछ के बाद ये बात सामने निकलकर कर आई कि पीएम की सभा इनलोगों के निशाने पर थी. FIR के मुताबिक, फुलवारी शरीफ के अहमद पैलेस में 6-7 जुलाई को पटना से कुछ संदिग्ध आए थे. इन संदिग्धों ने एक गुप्त बैठक की. बैठक में पीएम मोदी के कार्यक्रम में गड़बड़ी करने की साजिश रची गई. हालांकि इसकी जानकारी पुलिस को 11 जुलाई की शाम हो गई थी. पुलिस ने तत्परता से कारवाई की और अतहर परवेज और मोहम्मद जलालुद्दीन को दबोच लिया गया. इस्लामिक राष्ट्र की ख्वाहिश FIR में पुलिस ने कहा है कि PM के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने का आह्वान किया गया था. बता दें कि अतहर परवेज और मोहम्मद जलालुद्दीन के पास से बरामद दस्तावेज से इनके टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश हो गया है. इनकी संस्था भारत विरोधी और हिंदू विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाई गई है. ये भारत में 2047 तक इस्लामी राष्ट्र स्थापित करने के उद्देश्य से काम कर रहे थे. दस्तावेज में हिंदू समुदाय के खिलाफ इनकी जहरीली सोच सामने आई है. यहां यह भी बताते चलें कि राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार अतहर परवेज और जलालुद्दीन की आतंकी संगठनों के साथ सांठगांठ थी. आईबी के इनपुट के बाद ही पटना पुलिस ने अतहर परवेज और जलालुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. 3 बार आया विदेशों से फंड पुलिस महकमे से मिली जानकारी के अनुसार, अतहर परवेज और जलालुद्दीन को पटना के बेऊर जेल के स्पेशल सेल में रखा गया है. पटना पुलिस को इन्हें विदेशों से फंडिंग मिलने की जानकारी मिली है. इनके पास से मिले सबूत के मुताबिक कुल 3 बार अमाउंट इनके पास आए. पहला ट्रांजेक्शन 14 लाख रुपए का है जबकि दूसरा 30 लाख और तीसरा 40 लाख रुपए का. इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले की जांच में ईडी को भी शामिल किया जाएगा. ये लोग स्थानीय, जिलास्तर, राज्यस्तर और राष्ट्रीयस्तर के PFI-RSDPI की बैठकों में सक्रिय सदस्य के रूप में भाग लेते थे. ये दोनों सांप्रदायिक और देश विरोधी साजिशें रचने के काम में संलिप्त थे. 3 बार आया विदेशों से फंड आगे पढ़ें ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, PFI, PM Narendra Modi NewsFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 16:44 IST