रणथम्भौर टाइगर रिजर्व: खौफ ने उड़ाई इंसानों और वन विभाग की नींद दोष किसका

Ranthambore Tiger Reserve News: रणथम्भौर टाइगर रिजर्व अब इंसानों और वन विभाग को डराने लग गया है. यहां त्रिनेत्र गणेश मंदिर इलाके में करीब 15 टाइगर्स का लगातार मूवमेंट बना हुआ है. कौन सा टाइगर कब किस इंसान को खा जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. जानें ताजा हालात.

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व: खौफ ने उड़ाई इंसानों और वन विभाग की नींद दोष किसका