DRDO का कमाल: 1100KM दूर तक मार करेगा अदृश्य टॉरपीडो दुश्मन परेशान
DRDO Torpedo: DRDO ने चीन की स्टेल्थ पनडुब्बियों को टक्कर देने के लिए नया इलेक्ट्रिक हैवीवेट टॉरपीडो तैयार किया है. यह 800 मीटर गहराई तक जाकर 1100 KM दूर लक्ष्य भेद सकेगा. कलवरी-क्लास पनडुब्बियों में इसके इंटीग्रेशन से भारत को डीप-वॉटर वारफेयर में रणनीतिक बढ़त मिलेगी. आत्मनिर्भर भारत के तहत यह पूरी तरह स्वदेशी प्रोजेक्ट है.