दिलीप घोष बोले ईडी ने ममता-मुक्त बंगाल की रखी नींव PM नरेंद्र मोदी का कभी विकल्प नहीं थीं ममता बनर्जी
दिलीप घोष बोले ईडी ने ममता-मुक्त बंगाल की रखी नींव PM नरेंद्र मोदी का कभी विकल्प नहीं थीं ममता बनर्जी
News18 से बात करते हुए बीजेपी के पूर्व बंगाल प्रमुख ने कहा कि जिन्हें नरेंद्र मोदी के खिलाफ 2024 चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियां चेहरे के रूप में पेश कर रही हैं. वह PM मोदी के लिए कोई मुकाबला नहीं हैं, एक विकल्प होने की बात तो छोड़ ही दें. चटर्जी के सहयोगियों से भारी मात्रा में नकदी और सोने की बरामदगी के बाद उनकी छवि धूमिल हो गई है. वह कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं थीं.
हाइलाइट्सवह जानती थीं कि इस बार उनकी छवि को ज्यादा नुकसान होगा. ममता बनर्जी कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं थीं.इससे पहले भी वह भ्रष्टाचार के कई आरोपियों के साथ खड़ी रही हैं.
कोलकाता. भाजपा सांसद और बंगाल भाजपा के पूर्व प्रमुख दिलीप घोष ने up24x7news.com.com को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाले में नाम सामने आने के बाद ममता बनर्जी सरकार में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद बर्खास्तगी में बहुत देरी हुई. मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए घोष ने कहा कि विपक्ष ने बनर्जी के साथ संयुक्त मोर्चा बनाने की कोशिश की थी. चटर्जी के सहयोगियों से भारी मात्रा में नकदी और सोने की बरामदगी के बाद उनकी छवि धूमिल हो गई है. वह कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं थीं.
उन्होंने पार्थ चटर्जी की बर्खास्तगी को लेकर कहा कि क्या ममता बनर्जी को यह समझने में सात दिन लगे कि पार्टी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करती है और पार्थ चटर्जी को टीएमसी के साथ-साथ मंत्री पदों से भी हटाती है. इससे पहले भी वह भ्रष्टाचार के कई आरोपियों के साथ खड़ी रही हैं. उनके सांसद जेल में रहे लेकिन उन्हें कभी भी पार्टी से बाहर नहीं किया गया.
वह जानती थीं कि इस बार उनकी छवि को ज्यादा नुकसान होगा
इस बार वह जानती थीं कि उनकी छवि को ज्यादा नुकसान होगा. इसलिए उन्होंने चटर्जी को बर्खास्त किया. उनकी पार्टी में भी विद्रोह देखा जा रहा है. समाज और देश देख रहा है कि उसके लोग कितने भ्रष्ट हैं. घोष ने आगे कहा, ‘शरीर बचाने के लिए हाथ तो काटना ही पड़ेगा, तो काट दिया.’ इन सबके बावजूद ममता बनर्जी ने चटर्जी को हटाने के आदेश पर साइन नहीं किया. हम जानते हैं कि पार्टी के अंदर विद्रोह हुआ है.
पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं
ममता बनर्जी, पीएम मोदी का विकल्प हैं, इसको लेकर भाजपा सांसद घोष ने कहा कि इन लोगों ने गरीबों का पैसा लूटा है और सरकार बनाई है. पीएम मोदी ने कहा है कि वह किसी को रिश्वत नहीं लेने देंगे. वह खुद की तुलना पीएम से कैसे कर सकती हैं. विकल्प की बात तो छोड़ ही दीजिए.
टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी की पीड़ित शिक्षकों से मुलाकात करने के बयान को लेकर दिलीप घोष ने कहा कि वह कितने लोगों से बात कर सकते हैं? हजारों लोग हैं जिन्होंने परीक्षा पास कर ली थी उन्हें नौकरी नहीं मिली और जिन्होंने नौकरी के लिए पैसे दिए उन्हें बिना परीक्षा में बैठे ही नौकरी मिल गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dilip Ghosh, ED, Mamta Banarjee, PM Modi, West bengalFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 13:10 IST