चॉकलेट कलर का ये खतरनाक सांपकाटने से पहले देता है वार्निंग! ऐसे करें पहचान
चॉकलेट कलर का ये खतरनाक सांपकाटने से पहले देता है वार्निंग! ऐसे करें पहचान
बरसात के मौसम में सांपों के काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ जाती हैं. खासकर खेत किनारे या खेतों में बने हुए घरों में सांप घुसने की घटनाएं भी होती हैं. बहुत ऐसे जहरीले सांप हैं, जिनके डसने से मरीज की मौत भी हो जाती है. उन्हीं में से एक है रसल वाइपर जो कि बेहद जहरीला होता है.