खुशखबरी! यूपी के संस्कृत स्कूलों और कॉलेजों में 24 साल बाद बढ़ी स्कॉलरशिप

UP Scholarship : उत्तर प्रदेश सरकार ने संस्कृत स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. मंगलवार को कैबिनेट बैठक में स्कॉलरशिप की धनराशि बढ़ाने पर मुहर लगी. इससे पहले 2001 में संस्कृत स्कूलों और कॉलेजों में मिलने वाली स्कॉलरशिप बढ़ाई गई थी.

खुशखबरी! यूपी के संस्कृत स्कूलों और कॉलेजों में 24 साल बाद बढ़ी स्कॉलरशिप
UP Scholarship : उत्तर प्रदेश के संस्कृत स्कूलों और महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश सरकार ने 24 साल बाद स्कॉलरशिप में वृद्धि का फैसला किया है. यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया. इसमें उत्तर प्रदेश के संस्कृत स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए 2001 से लागू स्कॉलरशिप की दरों में संशोधन/वृद्धि के प्रस्ताव पर मुहर लगी. प्रदेश के संस्कृत स्कूलों और कॉलेजों में स्कॉलरशिप 2001 में बढ़ाई गई थी. प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि मंत्रिमंडल ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मंजूरी प्रदान की है. इसके तहत अब प्रथमा के कक्षा 6 और 7 के विद्यार्थियों को 50 रुपये प्रति माह की जगह 75 रुपये महीने स्कॉलरशिप मिलेगी. जबकि पूर्व मध्यमा (कक्षा 9 और 10) के विद्यार्थियों को 100 रुपये, उत्तर मध्यमा (11वीं और 12वीं) के विद्यार्थियों को 150 रुपये, शास्त्री के लिए 200 और आचार्य को 250 रुपये महीने स्कॉलरशिप मिलेगी. किसे मिलेगी स्कॉलरशिप? माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्कॉलरशिप का लाभ संस्कृत स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले सभी वर्ग के विद्यार्थियों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि पहले प्रथमा कक्षा छह और सात के बच्चों को स्कॉलरशिप नहीं प्रदान की जाती थी. लेकिन अब मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर सरकार ने उन्हें भी स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है. स्कॉलरशिप के लिए अब आय की सीमा खत्म माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि अब परिवार की वार्षिक आय का कैप भी हटा लिया गया है. पहले स्कॉलरशिप के लिए परिवार की आय अधिकतम 50 हजार रुपये सालाना होनी चाहिए थी. ये भी पढ़ें IPS B Srinivasan : कौन हैं NSG के नए महानिदेशक आईपीएस बी श्रीनिवासन? बिहार से है खास कनेक्शन Top Law Colleges: ये हैं यूपी के टॉप 5 लॉ कॉलेज, एक ने बनाई है देश के टॉप 10 कॉलेजों में जगह, जानें LLB की फीस Tags: CM Yogi Aditya Nath, Education news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 10:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed