गाड़ी पर सांय-सांय बज रहा था हूटर रोकने पर पुलिस से बोले-हम नेता हैं फिर
गाड़ी पर सांय-सांय बज रहा था हूटर रोकने पर पुलिस से बोले-हम नेता हैं फिर
Deoria Latest News: यूपी के देवरिया में नेताजी को हूटर लगाना महंगा पड़ गया. हूटर लगाने पर पुलिस ने उनकी गाड़ी रोक ली. इस पर वह गुस्सा गए और पुलिसकर्मियों से ही उनकी गाड़ी के कागजात मांग लिये. इसके बाद पुलिस और नेताजी के बीच जमकर बहस हुई, लेकिन पुलिस ने जो किया सुनकर यकीन नहीं होगा. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...
देवरियाः उत्तर प्रदेश के देवरिया से गजब खबर सामने आयी है. यहां बाजार से हूटर बजाती हुई गाड़ी गुजर रही थी. इसे पुलिस ने उसे रोक लिया. भीतर बैठे नेताजी बाहर आए और पुलिस वालों को अपना परिचय देते हुए कहा कि हम नेता हैं. वो यहीं नहीं रुके, बल्कि उल्टा पुलिसकर्मियों से ही उनकी गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स मांगने लगे. इसके बाद नेताजी और पुलिस के बीच जमकर बहस हुई. यह बहस नेता को भारी पड़ गई.
खबर देवरिया जिले से है. जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह और पुलिस में जमकर कहासुनी हुई. यह कहा सुनी उस समय हुई जब उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर वीआईपी कल्चर खत्म होने का अभियान चल रहा है. इसी दौरान जिला मुख्यालय के भटवलिया चौराहे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और देवरिया लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे अखिलेश प्रताप सिंह की गाड़ी को चेकिंग करती पुलिस ने रोक लिया.
यह भी पढ़ेंः जमीन के नीचे एक ट्रक खजाना… बाबा ने खुदाई के लिए एसडीएम को लिखा लेटर, बोला- यहां सोना-चांदी और भी बहुत कुछ…
नेता पुलिस से ही मांगने लगे लाइसेंस
अखिलेश प्रताप सिंह ने अपनी गाड़ी पर अवैध रूप से हूटर लगा रखा था. जब पुलिस ने अवैध हूटर को निकालने की कोशिश की तो, अखिलेश प्रताप सिंह गुस्से से तमतमा गए. उन्होंने उल्टा पुलिसकर्मियों से ही उनकी गाड़ी के कागज और ड्राइविंग लाइसेंस मांग लिया. इसके बाद पुलिस और नेताजी के बीच जमकर बहस शुरू हो गई. इसको देखकर चौराहे पर भीड़ इकट्ठी हो गई, लेकिन पुलिस हूटर निकालने पर अड़ी रही.
काट दिया 2000 हजार का चालान
पुलिस की कार्रवाई को देख लोग मौके पर वीडियो बनाने लगे. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी पर लगा हूटर आखिरकार निकलवा दिया. पुलिस यहीं नहीं रुकी बल्कि अवैध हूटर लगाने पर चालान कर दिया. पुलिस ने कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह की गाड़ी का 2000 रुपये का चालान किया है. अब नेताजी और पुलिस के बीच हुई नोंक झोंक सुर्खियों में है और लोगों की चर्चा का विषय बन गई है.
Tags: Deoria news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 12:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed