‘इंडिगो’ की दिल्ली-वडोदरा उड़ान को जयपुर में उतारा गया इंजन में कंपन होने के चलते कराई गई लैंडिंग

अधिकारियों ने बताया कि ‘इंडिगो’ के दिल्ली-वडोदरा विमान के पालयट ने इंजन में कुछ सेकंड के लिए कंपन महसूस करने के बाद ऐहतियाती तौर पर उसे जयपुर में उतारने का फैसला किया.

‘इंडिगो’ की दिल्ली-वडोदरा उड़ान को जयपुर में उतारा गया इंजन में कंपन होने के चलते कराई गई लैंडिंग
नई दिल्ली. विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ के दिल्ली-वडोदरा विमान के इंजन में कुछ सेकंड के लिए कंपन महसूस किए जाने के बाद पायलट ने ऐहतियाती तौर पर उसे जयपुर में उतारने का फैसला किया. नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को हुई घटना की डीजीसीए जांच कर रहा है. विमानन कंपनी ‘स्पाइसजेट’ भी इन दिनों डीजीसीए के जांच के दायरे में है. ‘स्पाइसजेट’ के विमानों में 19 जून से तकनीकी समस्या के कम से कम आठ मामले सामने आने के बाद डीजीसीए ने छह जुलाई को उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया था. विमानन नियामक का कहना है कि वाहक सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय हवाई सेवाओं का संचालन करने ‘‘विफल’’ रहा है. अधिकारियों ने बताया कि ‘इंडिगो’ के दिल्ली-वडोदरा विमान के पालयट ने इंजन में कुछ सेकंड के लिए कंपन महसूस करने के बाद ऐहतियाती तौर पर उसे जयपुर में उतारने का फैसला किया. विमान को रात करीब साढ़े आठ बजे जयपुर हवाई अड्डे पर उतारा गया. विमान कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ दिल्ली से वडोदरा जा रहे इंडिगो के विमान 6ई-859 को 14 जुलाई 2022 को जयपुर की ओर मोड़ दिया गया। विमान के पायलट ने ऐहतियाती तौर पर यह फैसला किया.’’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indigo, Indigo AirlinesFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 12:18 IST