NIRF Ranking 2022: ये है देश का नंबर 1 कॉलेज यहां देखें टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट

NIRF Ranking 2022: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज यानी 14 जुलाई को नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क, NIRF Ranking 2022 जारी कर दी है. जिसके अनुसार ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है.

NIRF Ranking 2022: ये है देश का नंबर 1 कॉलेज यहां देखें टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट
NIRF Ranking 2022, Top 10 Colleges of India: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज यानी 14 जुलाई को नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क, NIRF Ranking 2022 जारी कर दी है. जिसके अनुसार ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है. वही आईआईएससी बेंगलुरु देश का सबसे टॉप विश्वविद्यालय है. कॉलेजों की बात करें तो मिरांडा हाउस को देश का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज माना गया है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 के अनुसार देश के टॉप 10 कॉलेजेस कौन से हैं, इसकी पूरी सूची नीचे दी जा रही है. मिरांडा हाउस हिंदू कॉलेज प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई लोयोला कॉलेज, चेन्नई लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन, दिल्ली विश्वविद्यालय पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वूमेन, कोयंबटूर आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता रामकृष्ण मिशन, हावड़ा किरोड़ीमल कॉलेज, नई दिल्ली वही देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्ली एवं आईआईटी बॉम्बे क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. ये भी पढ़ें- NIRF Ranking 2022: देश का नंबर 1 संस्थान बना IIT मद्रास, देखें बाकी संस्थानों की रैंकिंग NEET UG 2022 : 720 अंकों की होगी नीट परीक्षा, जानें पैटर्न और ड्रेस कोड सहित सब कुछ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Colleges, EducationFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 12:06 IST