नई दिल्ली. दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में सोमवार की दोपहर यूपीएससी की तैयारी करने वाले लड़के की बिजली की करेंट लगने से मौत हो गई. लड़के की पहचान 26 साल के नीलेश राय के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोपहर में बारिश के बाद बिजली का करेंट सोसाइटी के गेट में पहुंच गई थी, जिसे छूते ही लड़का गेट से चिपक गया, जिसकी बाद में मौत हो गई है.
पुलिस ने बताया कि युवक सड़क से गुजर रहा था, सड़क पर पानी भरा हुआ था और तभी गली के आयरन गेट में करंट आ गया और नीलेश राय नाम के युवक की गेट पर करंट से चिपकने से मौत हो गई. नीलेश रंजीत नगर में पीजी में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था. रंजीत नगर पुलिस स्टेशन में 106(1), 285 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Union Budget 2024 LIVE Streaming: 7वीं बार बजट पेश कर रिकॉर्ड बनाएंगी निर्मला सीतारमण, कब कहां और कैसे देख सकते हैं स्पीच?
मालिवाल ने किया ट्वीट
वहीं, आप आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद और दिल्ली की वुमेन सेल की पूर्व चैयरमैन स्वाति मालिवाल ने फोटो के साथ ट्वीट कर लिखा है, ‘दिल्ली के पटेल नगर में एक UPSC छात्र की बारिश के बाद सड़क पर करंट लगने से मौत हो गई. ये कोई दुर्घटना नहीं, सरकारी सिस्टम की नाकामी द्वारा की गई हत्या है। आम नागरिकों की जान की कोई क़ीमत नहीं है? उस बच्चे के मां-बाप को क्या जवाब मिलेगा? सड़क पर चलने से मौत हो गई, sorry? इसघटना मे FIR दर्ज होनी चाहिए एवं सभी ज़िम्मेदार पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए.’ दिल्ली के पटेल नगर में एक UPSC छात्र की बारिश के बाद सड़क पर करंट लगने से मौत हो गई।
ये कोई दुर्घटना नहीं, सरकारी सिस्टम की नाकामी द्वारा की गई हत्या है। आम नागरिकों की जान की कोई क़ीमत नहीं है ?
उस बच्चे के माँ-बाप को क्या जवाब मिलेगा? सड़क पर चलने से मौत हो गई, sorry?
इस… pic.twitter.com/fN1U2AdPPL
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 23, 2024
शनिवार को भी हुई थी एक मौत
हाल ही में कुछ दिनों पहले दिल्ली के यमुना विहार इलाके में जलभराव के दौरान पोल से करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई थी. दरअसल, महिला सर्विस रोड से होकर गुजर रही थी, तभी पोल में करेंट आ जाने की वजह से उसकी मौत हो गई थी.
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 12:57 IST