दिल्लीवालों इन रास्तों से बचकरट्रैफिक एडवाइजरी देख लें कहां-कहां जुलूस

Delhi Police Traffic Advisory: दिल्ली में आज यानी मंगलवार को और बुधवार को मुहर्रम मनाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने इसे देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि कहां-कहां ट्रैफिक प्रभावित होगा और किन रास्तों से लोगों को बचकर रहना चाहिए. अगर आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रहे हैं तो यह एडवाइजरी जरूर पढ़ें.

दिल्लीवालों इन रास्तों से बचकरट्रैफिक एडवाइजरी देख लें कहां-कहां जुलूस
नई दिल्ली: मुहर्रम के पाक मौके पर ताजिया जुलूस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है. मुहर्रम के मौके पर निकलने वाले ताजिया जुलूस को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. अगर आप आज दफ्तर से घर या फिर कल घर से दफ्तर जाने वाले हैं तो एक बार दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी पर नजर डाल लें. अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो अधिक वक्त लेकर चलें. क्योंकि जगह-जगह पर आपको ताजिया जुलूस की वजह से ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए यातायात में बदलाव रहेगा. इसलिए रूट भी चेंज किए जाएंगे. इसलिए घर से समय से निकलें. एडवाइजरी के मुताबिक, राजधानी में आज यानी मंगलवार को और बुधवार को मुहर्रम मनाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 9 बजे छत्ता शहजाद, कलान महल से एक जुलूस निकलेगा जो कमरा बंगश, चितली कब्र, चूड़ी वालान, मटिया महल, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, हौज काजी से होकर गुजरेगा. वापसी में जुलूस इसी रास्ते से वापस आएगा. इन सभी रास्तों पर आवाजाही में बाधा होगी. कहां से कहां तक निकलेगा जुलूस पुलिस ने बताया कि एक अन्य ताजिया जुलूस पुरानी पुलिस चौकी, अशोक बस्ती, कुतुब रोड, खारी बावली, लाल कुआं, हौज काज़ी, चावड़ी बाजार और जामा मस्जिद से होकर गुजरेगा और वापसी में इसी रास्ते से वापस आएगा. एडवाइजरी में कहा गया है कि निजामुद्दीन, ओखला और महरौली से ताजिया सीधे कर्बला पहुंचेंगे. पूर्वी, उत्तर पूर्वी, शाहदरा, उत्तर पश्चिम, दक्षिण पूर्व, दक्षिण और पश्चिम जिलों में भी ताज़िया जुलूस निकाले जाएंगे. एडवाइजरी में कहा गया है कि बुधवार को सुबह 11 बजे जुलूस फिर से उसी रास्ते से होकर कलान महल पहुंचेगा और वहां से कर्बला, जोर बाग के लिए रवाना होगा. रेलवे स्टेशन जाने वाली बसें कहां रोक दी जाएंगी दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, देश बंधु गुप्ता रोड से अजमेरी गेट और उसके आगे जाने वाली सिटी बसें आराम बाग पर ही रोक दी जाएंगी और चित्रगुप्त रोड-पहाड़गंज होते हुए वापस लौटेंगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली बसें भी आराम बाग पर ही रोक दी जाएंगी. कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें रानी झांसी रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट से होकर उद्यान मार्ग पर खत्म होंगी और काली बाड़ी मार्ग से वापस लौटेंगी. कहां से कहां तक जाएंगी बसें पूर्वी और मध्य जिलों से कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय आने वाली बसें सिकंदरा रोड से होकर मंडी हाउस पर खत्म होंगी. वापसी में ये बसें भगवान दास रोड-तिलक मार्ग से होकर जाएंगी. तुगलक रोड से आकर केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस जाने वाली बसों को पृथ्वीराज रोड, क्यू-पॉइंट, मान सिंह रोड, मौलाना आज़ाद रोड की ओर मोड़ा जाएगा और उनकी यात्रा विज्ञान भवन के सामने समाप्त होगी। वापसी में ये बसें जनपथ से होकर जाएंगी. कहां-कहां ट्रैफिक रहेगा प्रभावित एडवाइजरी के अनुसार, अन्य स्थानीय जुलूसों के कारण मथुरा रोड, मां आनंदमयी मार्ग, महरौली-बदरपुर रोड, रोड नंबर 56 (आनंद विहार टर्मिनल के सामने), पंखा रोड, ज़ाकिर नगर से किशनगंज तक नजफगढ़ रोड पर भी यातायात प्रभावित हो सकता है. एडवाइजरी में कहा गया है कि जो लोग बुधवार शाम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने की योजना बना रहे हैं, वे पहले ही निकल जाएं. उन्हें कनॉट प्लेस से बचते हुए जुलूसों की आवाजाही के हिसाब से तिलक मार्ग, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग या राजघाट और जवाहरलाल नेहरू मार्ग से होते हुए स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ पहुंचना चाहिए. कार-बाइक वालों देख लो ये एडवाइजरी एडवाइजरी में कहा गया है कि बुधवार दोपहर 12 बजे से रात 9:30 बजे तक जामा मस्जिद रोड, चावड़ी बाजार रोड, अजमेरी गेट रोड, आसफ अली रोड, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस का आउटर सर्कल, रफी मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, अरबिंदो मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग, बाराखंभा रोड, जनपथ, संसद मार्ग, तुगलक रोड, अशोका रोड, केजी मार्ग, लोधी रोड और जोर बाग रोड पर यातायात नियंत्रित रहेगा. जुलूस मार्गों और आसपास की सड़कों पर जाम लगने की संभावना है. मोटर चालकों को इन रास्तों से बचने की सलाह दी गई है. यात्रियों को बिना किसी रुकावट यात्रा करने के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी गई है, खासकर प्रभावित मार्गों पर. Tags: Delhi police, Delhi Traffic Advisory, Muharram Advisory, Muharram ProcessionFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 13:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed