श्याम सिंह यादव: PCS अधिकारी से लेकर निशानेबाज और राजनेता तक जानें पूरा सफर

श्याम सिंह यादव: PCS अधिकारी से लेकर निशानेबाज और राजनेता तक जानें पूरा सफर
उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट एकाएक फिर से चर्चा में आ गई है. यहां से बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशी और पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट काटकर उनकी जगह वर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है. पहले यहां से श्रीकला सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया था.अब श्याम सिंह यादव बसपा के टिकट पर अपना नामांकन दाखिल करने की तैयारी में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जेल से रिहा होने के बाद अपनी पत्नी का टिकट वापस करा दिया है. श्याम सिंह यादव ने मीडिया को बताया कि बसपा प्रमुख मायावती ने देर रात उन्हें फोन करके दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने की जानकारी दी. जौनपुर लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. चर्चा है कि धनंजय सिंह पहले जौनपुर से खुद ही चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन अपहरण और रंगदारी के एक मामले में कोर्ट द्वारा सात साल की सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें अपना इरादा बदलना पड़ा. उन्होंने अपनी श्रीकला सिंह को राजनीति में आगे किया. धनंजय सिंह को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. जेल से रिहा होने के चंद रोज बाद ही उनकी पत्नी द्वारा टिकट वापस करने की बात सामने आ गई. इससे जौनपुर सहित समूचे सूबे की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. कोई इसे रणनीति कह रहा है तो कोई मजबूरी. श्याम सिंह यादव श्याम सिंह यादव से तारूफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के ओएसडी, फिर सचिव और उसके बाद हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में हुआ. गाजियाबाद और हापुड़ विकास प्राधिकरण में रहते हुए श्याम सिंह यादव हमेशा सुर्खियों में रहे. अपने काम और खेल के प्रति उनका जुनून श्याम सिंह यादव को अधिकारियों की कतार में अलग ही खड़ा करता था. हापुड़ के कारोबारी और साहित्यकार सुदर्शन सिंह नारंग के फार्म हाउस पर बन रहे स्विमिंग पूल को रातोंरात रोककर श्याम सिंह यादव ने समूचे प्रशासन में हडकंप मचा दिया था. श्याम सिंह यादव मूल रूप से जौनपुर के ही हैं. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी, एमएससी और एलएलबी की तालीम हासिल की. यादव ने एक सिविल सेवक के रूप में विभिन्न पदों पर कार्य किया. श्याम सिंह यादव एसडीएम, नगर निगम आयुक्त, विशेष सचिव और विभिन्न विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर काम किया है. शूटिंग और पोलो श्याम सिंह यादव के प्रिय खेल रहे है. उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया है. वे राइफल शूटिंग के भारतीय कोच थे. श्याम सिंह ने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को भी प्रशिक्षित किया है. यादव उत्तर प्रदेश राज्य राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं. वह नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं. वे मुंबई में सेंसर बोर्ड के सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं. श्याम सिंह यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जौनपुर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. वर्तमान में एक बार फिर बीएसपी ने उन्होंने जौनपुर से चुनाव लड़ने का मौका दिया है. जौनपुर में श्याम सिंह यादव का मुकाबला बीजेपी के कृपाशंकर सिंह और समाजवादी पार्टी के बाबू सिंह से होगा. Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Jaunpur news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 14:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed