Parliament: टीवी वीडियो और CCTV फुटेज हर बारीक सबूत पर दिल्ली पुलिस की नजर
Parliament: टीवी वीडियो और CCTV फुटेज हर बारीक सबूत पर दिल्ली पुलिस की नजर
दिल्ली पुलिस ने संसद में हुए धक्कामुक्की कांड को लेकर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस सबसे पहले इस धक्कामुक्की में घायल सांसदों महेश राजपूत और प्रताप सारंगी के बयान दर्ज करेगी. पुलिस फुटेज भी एक्सेस करने की कोशिश कर रही है.
नई दिल्ली. संसद में गुरुवार को काफी बवाल देखने को मिला. संसद भवन के बाहर विपक्ष गृह मंत्री शाह के बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पर बयान का विरोध कर रही थी. तभी लोकसभा में प्रवेश के दौरान अफरातफरी मच गई कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के दो सांसदों को धक्का मारकर गिरा दिया. बीजेपी नेता प्रताप सारंगी सिर से खून भी बहता दिखा. अब बीजेपी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस कार्रवाई करने जा रही है.
दिल्ली पुलिस के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी की शिकायत पर दर्ज मामले को लेकर पुलिस सबसे पहले पीड़ितों का बयान दर्ज करेगी. यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी, ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके. पुलिस ने कहा कि घटना स्थल की सीसीटीवी और वीडियो फुटेज की भी जांच होगी. पुलिस घटना से जुड़ी तमाम सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो की पड़ताल करेगी.
लोकसभा स्पीकर से इजाजत की मांग
पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि मीडिया के कैमरे में दर्ज फुटेज भी सबूत के तौर पर जुटाए जाएंगे. ये फुटेज पुलिस को घटना की सटीक जानकारी और साक्ष्य जुटाने में मदद करेंगे. संसद से सीसीटीवी फुटेज इक्कठा करने के लिए दिल्ली पुलिस लोकसभा स्पीकर से इजाजत लेगी.
सीन रिक्रिएशन भी होगी?
पुलिस हवाले से खबर आ रही है कि सीन रिक्रिएट किया जा सकता है. पीड़ितो के बयान और फुटेज मिलने के बाद पुलिस स्पीकर से अनुमति लेने की कोशिश करेगी, ताकि घटना के स्थान पर जाकर सीन को रिक्रिएट किया जा सके. अगर अनुमति मिलती है, तो पुलिस की टीम इस प्रक्रिया को पूरा करेगी ताकि आरोपों में कितनी सच्चाई है ये पता चल सके.
राहुल गांधी और अन्य सांसदों को नोटिस
जांच के अगले चरण में दिल्ली पुलिस कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उस समय मौजूद अन्य सांसदों को नोटिस भेजे जाने की भी संभावना है. पुलिस उनसे पूछताछ के लिए समय और स्थान निर्धारित करेगी. घटना स्थल पर सबसे पहले मौजूद सांसदो के बयान दर्ज होगा. उसके बाद राहुल गांधी को सम्मन कर पूछताछ कर सकती है
कांग्रेस की शिकायत को पर भी पुलिस नजर
दिल्ली पुलिस कांग्रेस की शिकायत की भी जांच कर रही है. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में बीजेपी सांसदों को आरोपी बताते हुए मल्लिका अर्जुन खड़गे को धक्का देकर गिराने और sc/st एक्ट के तहत आरोप लगाया था.
Tags: Delhi police, Parliament house, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 14:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed