तमिलनाडु-आंध्र से आते थे दिल्‍ली मूक-बधिर बन लगाते थे चक्‍कर मौका मिलते ही

Delhi Police: दिल्‍ली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से दिल्‍ली आते और मूक बधिर बनकर अलग अलग इलाकों का चक्‍कर लगाता. मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देते थे. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...  

तमिलनाडु-आंध्र से आते थे दिल्‍ली मूक-बधिर बन लगाते थे चक्‍कर मौका मिलते ही
Crime News: वारदात को अंजाम देने के लिए ये दोनों आरोपी हजारों किलोमीटर का सफर कर दिल्‍ली पहुंचते थे. दिल्‍ली पहुंचने के बाद उन इलाकों की तलाश करते, जहां इंस्‍टीट्यूशन-कॉलेज में पढ़ने वाले बच्‍चों की बहुतायत होगी. ये तड़के वारदात के लिए निकलते और फिर हर घर के दरवाजे को टटोलना शुरू कर देते. जिस घर का भी दरवाजा खुला मिल जाता, उस घर में मौजूद मोबाइल, लैपटॉप जैसे इलेक्‍ट्रानिक आइटम में अपना हाथ साफ कर देते. इस बीच, इन दोनों को कोई घर में घुसते देख लेता तो मूक-बधिर होने का ड्रामा करने लगते. यह कभी ये बताते कि दोनों मूक-बधिर स्‍कूल के छात्र है और कभी कहते की वह अनाथालय से आए हैं. यह कहकर दोनों आरोपी लोगों से डोनेशन मांगने लग जाते. लोगों को भरोसा दिलाने के लिए ये दोनों आरोपी अपने पास मूक बधिर होने का फर्जी सर्टिफिकेट भी रखते थे. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों वापस तमिलनाडु और आंध प्रदेश चले जाते थे. यह भी पढ़ें: आमने-सामने आए BSF और दिल्‍ली पुलिस, गोली चलाने के लिए तैयार थे जवान, तभी.. 36 घंटे तक मचा रहा ‘गदर’… गृहमंत्री आवास का गेट तोड़ने की कोशिश कर रहे दिल्‍ली पुलिस के जवानों पर बीएसएफ ने अपनी राइफलें तान दी. बीएसएफ के रुख को देख दिल्‍ली पुलिस के जवानों ने पीछे हटने में ही अपनी भलाई समझी. इसके बाद, दिल्‍ली पुलिस के हजारों पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. इसके बाद, दिल्‍ली से चोरी किए हुए सामान को वहां की मार्किट में बेहद सस्‍ते दामों में बेंच देते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को साकेत की एशियन मार्केट के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान 34 वर्षीय बलन और 28 वर्षीय पी कार्तिक के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके कब्‍जे से 16 मोबाइल फोन, छह लैपटॉप और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि इनके निशाने पर ज्‍यादातर कॉलेज के बच्‍चे ही होते थे. Tags: Delhi policeFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 19:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed