विदेश जाने को खुशी-खुशी पहुंचे एयरपोर्ट पता चला कुछ ऐसा पैरों तले खिसकी जमीन

पेरिस जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे तीन पैसेंजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों के पासपोर्ट पर लगे शेंगेन वीजा फर्जी पाए गए हैं. वहीं तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने एक एजेंट को भी गिरफ्तार किया है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

विदेश जाने को खुशी-खुशी पहुंचे एयरपोर्ट पता चला कुछ ऐसा पैरों तले खिसकी जमीन
Delhi Airport News: विदेश जाने के लिए खुशी-खुशी तीन युवक दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पहुंचते हैं. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद तीनों को एक ऐसी बात पता चलती है, जिसको जानने के बाद तीनों के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. इन तीनों का दिगाम उस वक्‍त काम करना बंद कर देता है, जब उन्‍हें पता चलता है कि अब वह अपने सपनों के शहर पेरिस नहीं, बल्कि सलाखों के पीछे जा रहे हैं. दरअसल, यह मामला 24 वर्षीय बिजोय बाबू, 22 वर्षीय रोबिनसन और 25 वर्षीय प्रमोद लेक्‍स से जुड़ा हुआ है. बिजोय बाबू, रोबिनसन और प्रमोद लेक्‍स फ्रांस के पेरिस शहर जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पहुंचे थे. चेक-इन प्रॉसेस पूरा करने के बाद तीनों डॉक्‍यूमेंट क्लियरेंस के लिए ब्‍यूरो ऑफ इम‍िग्रेशन के काउंटर पर पहुंचते हैं. जांच के दौरान उन्‍हें पता चलता है कि उनके पासपोर्ट पर लगा फ्रांस का वीजा फर्जी है. यह भी पढ़ें: ये हैं गाज़ियाबाद-नोएडा के 39 फेक एजेंट्स, आपने भी कराया है इनसे टिकट-वीजा, तो आप भी हो सकते हैं अरेस्ट… विदेश जाने के लिए यदि आपने गाजियाबाद-नोएडा के इन ट्रैवल एजेंट्स से टिकट बुक कराई है, तो जरा सतर्क हो जाएं. कहीं ऐसा न हो कि एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आप अपने विदेशी गंतव्‍य की जगह सलाखों के पीछे पहुंच जाएं. क्‍या है पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें. गिरफ्तार किए गए तीनों यात्री इसके बाद, तीनों यात्रियों को हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया जाता है. वहीं ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन की शिकायत पर एयरपोर्ट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में तीनों युवकों ने बताया कि पेरिस में नौकरी के लिए तीनों ने उनके गांव में ही रहने वाले राहुल से संपर्क किया था. राहुल ने तीनों को 21 लाख रुपए में पेरिस भेजने का भरोसा दिलाया था. यह भी पढ़ें: भैंस के नाम पर कर्ज, पत्नी के खाते में सैलरी, बैंक वाले साहिब ने रचा ऐसा खेल, पुलिस भी रह गई सन्‍न… प्रेमलता को एकाउंट में पहले 70 हजार रुपए क्रेडिट होने का मैसेज मिलता है और फिर गलती से रुपए ट्रांसफर करने की बात कह रुपए वापस करने के लिए कहा जाता है. प्रेमलता ऐसा कर भी देती है. लेकिन, जब उसे इन मैसेज से जुड़ी सच्‍चाई पता चलती है, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. त्रिवेंद्रम से दिल्‍ली पहुंचे तीनों यात्री डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि रुपए मिलने के बाद राहुल ने तीनों आरोपियों के लिए फ्रांस का शेंगेन वीजा और एयर टिकट अरेंज की थीं. टिकट और वीजा अरेंज होने के बाद तीनों को त्रिवेंद्रम से आईजीआई एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दिया गया. आईजीआई एयरपोर्ट से तीनों को पेरिस के लिए रवाना होना था. ये सभी अपने मंसूबों में सफल होते, इससे पहले इनके फर्जी वीजा ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के अफसरों ने पकड़ लिए. यह भी पढ़ें: तुर्कमेनिस्तान से आईं थी विदेशी मैडम, बीच एयरपोर्ट पर कर बैठीं कुछ ऐसा, फटी रह गईं सबकी आंखें, हुईं अरेस्‍ट… तुर्कमेनिस्‍तान से आई युवती ने टर्मिनल से बाहर निकलने ही वाली थी कि तभी कुछ ऑफिसस ने उसे रोक लिया. इसके बाद जो हुआ, उसे देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. निजामुद्दीन से गिरफ्तार हुआ मास्‍टर माइंड उन्‍होंने बताया कि तीनों आरोपियों के कबूलनामें के बाद पुलिस ने राहुल की गिरफ्तारी के लिए इंस्‍पेकटर सुमित के नेतृत्‍व में स्‍पेशल टीम का गठन किया. केरल में तमाम इलाकों में छापेमारी के बावजूद राहुल पुलिस की गिरफ्त से बचने में कामयाब रहा. इसी बीच, पुलिस को जानकारी मिली कि राहुल दिल्‍ली के निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार लिया. पूछताछ में राहुल ने तीनों से 21 लाख रुपए लेने और फर्जी वीजा देने की बात कबूल ली है. Tags: Airport Diaries, Delhi airport, Delhi policeFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 14:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed