वह भारतीय एयरपोर्ट जहां से 150 जगहों पर सीधे जा सकते हैं आप दिल्ली या मुंबई
वह भारतीय एयरपोर्ट जहां से 150 जगहों पर सीधे जा सकते हैं आप दिल्ली या मुंबई
बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) से सीधी उड़ान शुरू होने के बाद यह एयरपोर्ट देश का पहला ऐसे एयरपोर्ट बन गया है, जो देश-दुनिया की 150 डेस्टिनेशन को जोड़ता है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ इस एयरपोर्ट ने इंटरनेशनल पैसेंजर्स के बीच पसंदीदा ‘गेट-वे ऑफ भारत’ के तौर पर पहचान बनाई है. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें आगे...
India’s First Airport to Connect 150 Destinations: देश का वह पहला एयरपोर्ट कौन सा है, जो देश-विदेश के 150 डेस्टिनेशन को कनेक्ट करता है. दिल्ली, मुंबई या फिर कोई तीसरा एयरपोर्ट? दरअसल, रविवार को इस भारतीय एयरपोर्ट से बैंकॉक-डॉन मुआंग के लिए नई फ्लाइट शुरू हुई है. इस फ्लाइट के लैंड होते ही यह भारतीय एयरपोर्ट, देश का इकलौता ऐसा एयरपोर्ट बन गया, जो देश-विदेश के 150 डेस्टिनेशन को कनेक्ट करता है.
तो चलिए, आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह एयरपोर्ट कोई और नहीं, आपका अपना दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. रविवार को दिल्ली से बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) के बीच सीधी उड़ानें शुरू होने के साथ आईजीआई एयरपोर्ट ने नकेवल यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है, बल्कि ग्लोबल एविएशन हब में अपनी मजबूत उपस्थिति भी दर्ज कराई है. साथ ही, आईजीआई एयरपोर्ट भारत आने के लिए पैसेंजर्स का पसंदीदा गेट वे भी बन गया है.
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के अनुसार, रविवार को थाई एयर एशिया एक्स (Thai AirAsia X) एयरलाइंस ने दिल्ली एयरपोर्ट से बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) के बीच डायरेक्ट फ्लाइट लांच की है, जो आईजीआई एयरपोर्ट से जुड़ने वाला 150वां डेस्टिनेशन है. फिलहाल, एयरलाइंस दिल्ली एयरपोर्ट से बैंकॉक-डॉन मुआंग के बीच दो फ्लाइट ऑपरेट करेगी. वहीं जनवरी 2025 में इस फ्रिक्वेंसी को दो से बढ़ाकर चार फ्लाइट करने की भी योजना है. यह भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट पर होने वाली थी IC-814 वाली चूक, DIAL की सूझबूझ से नाकाम हुई खतरनाक साजिश, पैसेंजर के कैमरे से… काठमांडू से दिल्ली आ रही इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 के हाईजैक के पीछे की वजह एयरपोर्ट पर हुई बड़ी चूक थी. बीते दिनों एक ऐसी ही चूक आईजीआई एयरपोर्ट पर होती, इससे पहले डायल सिक्योरिटी के एक अफसर की सूबबूझ से बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
आईजीआई एयरपोर्ट पैसेंजर्स का पसंदीदा ‘गेट-वे ऑफ भारत’
डायल के अनुसार, इस नई ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ आईजीआई एयरपोर्ट पैसेंजर्स के लिए उनका पसंदीदा ‘गेट-वे ऑफ भारत’ बन गया है. बीते कुछ समय में आईजीआई एयरपोर्ट ने 20 नए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को दिल्ली से जोड़ा है. इन डेस्टिनेशन में पेन्ह, बाली डेनपसार, कैलगरी, मॉन्ट्रियल, वैंकूवर, वाशिंगटन डलेस, शिकागो ओ’हारे, टोक्यो हनेडा आदि शामिल हैं. साथ ही, आईजीआई एयरपोर्ट ने बीते कुछ समय में पैसेंजर ट्रांसफर वॉल्यूम में 100 फीदसी की बढ़ोत्तरी दर्ज की है. यह भी पढ़ें: हैलो मैडम… सुन तो लो… IGI एयरपोर्ट पुलिस का चला ऐसा डंडा, एक-एक कर 540 पहुंचे सलाखों के पीछे, फिर.. .पैसेंजर्स को परेशान करने वाले टाउट्स के खिलाफ आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने स्पेशल ड्राइव की शुरूआत की थी. इस ड्राइव के तहत एयरपोर्ट पुलिस ने अब तक कुल 540 कैब ड्राइवर्स को गिरफ्तार किया है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
आईजीआई एयरपोर्ट बना साउथ एशिया का लीडिंग ट्रांजिट हब
डायल के अनुसार, पैसेंजर ट्रांसफर वॉल्यूम में 100 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ आईजीआई एयरपोर्ट साउथ एशिया का लीडिंग ट्रांजिट हब भी बन गया है. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि लंबी दूरी के विदेश गंतव्यों से आने वाली 88 फीसदी से अधिक फ्लाइट्स का डेस्टिनेशन दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट है. वहीं, भारत से टेकऑफ होने वाली लंबी दूरी की साप्ताहिक उड़ानों में 56 फीसदी आईजीआई एयरपोर्ट से परिचालित होती हैं. साथ ही, लंबी दूरी के 50 फीसदी पैसेंजर ने दिल्ली एयरपोर्ट को गेट-वे ऑफ इंडिया के तौर पर चुना है.
Tags: Airport Diaries, Aviation News, Delhi airport, Delhi news, IGI airport, Mumbai airportFIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 15:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed