IGI एयरपोर्ट पर अब नो झंझट! मिल गई ऐसी पावर अब कोहरे में भी नहीं होगी किचकिच

Delhi IGI Airport & Fog: दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट को तीन नई पावर्स के लैस किया गया है. इन पावर्स की मदद से कोहरे के कहर से आसानी से निपटा जा सकेगा. साथ ही, विंटर फॉग एक्सपेरिमेंट (WiFEX), दूसरी- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स (AI-PA), और तीसरी है CAT-III-B की पावर की मदद से फ्लाइट ऑपरेशन और पैसेंजर एक्‍सपीरियंस को बेहतर बनाया जाएगा. इस बार कोहरे के दौरान फ्लाइट ऑपरेशन को स्‍मूथ रखने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पर क्‍या क्‍या किया गया है, आइए जानें विस्‍तार से.

IGI एयरपोर्ट पर अब नो झंझट! मिल गई ऐसी पावर अब कोहरे में भी नहीं होगी किचकिच