हिंदुओं में 7 फेरे बगैर शादी मान्य है या नहीं दिल्ली HC का ऐतिहासिक फैसला
Hindu Marriage: क्या शादी के लिए पवित्र अग्नि के सात फेरे लेने जरूरी हैं. क्या शादी बिना अग्नि के फेरे के पूरी नहीं मानी जा सकती है? अगर कोई बिना फेरों के शादी किया हो तो क्या कानूनी रूप से मान्य होगा? हिंदू विवाह एक्ट पर दिल्ली हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है.