टैक्स असिस्टेंट के पास आया ड्राइवर अचानक किया तलवार से हमलाबलि लेने की कोशिश

Patna News: धनतेरस के उत्सव के बीच एक दिल दहलाने वाली खबर पटना से आई जहां इनकम टैक्स असिस्टेंट पर तलवार से हमला किया गया. हमले के क्रम में हमलावर ने जय महाकाल बोला और उंगली काट ली. बताया जा रहा है कि एक अधिकारी के ड्राइवर ने बलि लेने की कोशिश में आयकर सहायक पर तीन बार अटैक किया गया.

टैक्स असिस्टेंट के पास आया ड्राइवर अचानक किया तलवार से हमलाबलि लेने की कोशिश
हाइलाइट्स पटना में आयकर सहायक की बलि लेने की कोशिश में तलवार से हमला. एक अधिकारी के ड्राइवर ने इनकम टैक्स असिस्टेंट पर अचानक किया हमला. जय महाकाल बोलकर आरोपी ने तलवार से 3 बार हमला किया, उंगली काटी. पटना. बिहार की राजधानी पटना में कार्यक्रम के दौरान इनकम टैक्स अस्सिटेंट पर तलवार से हमला किया गया. इस हमले में इनकम टैक्स असिस्टेंट की उंगली कट गई है और वह गंभीर रूप से जख्मी हैं. अचानक घटी इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और आनंन -फानन में प्रमोद कुमार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमले का आरोप आयकर कार्यालय के एक अधिकारी के ड्राइवर पर लगा है. घटना पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में घटित हुई है. घटना के पीड़ित ने बताया कि महाकाल बोलकर उसपर हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि आयकर चौराहे पर एक कार्यालय के अधिकारी के ड्राइवर सुमन ठाकुर ने यह हमला किया है. बताया जा रहा है कि दो बार हमला किया गया, लेकिन पहली बार में असिस्टेंट बच गया, लेकिन दूसरी बार में उंगली कट गई. इसके बाद तीसरी बार में बांह पर हमला किया गया है. इस बीच पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और हमले में प्रयुक्त तलवार भी बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, पटना में एक कार्यक्रम में बड़े-बड़े अधिकारी मौजूद थे. अचानक इसी दौरान आयकर कार्यालय के एक अधिकारी के ड्राइवर सुमन ठाकुर ने इनकम टैक्स असिस्टेंट पर तलवार से हमला कर दिया. अभी समारोह में लोग कुछ समझ पाते तब तक उंगली काट लिया. इस दौरान उसने कई बार गर्दन, हाथ और शरीर पर हमला किया जिसमें टैक्स असिस्टेंट बुरी तरह से जख्मी हो गए. आनन फानन में इनकम टैक्स असिस्टेंट प्रमोद कुमार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित प्रमोद कुमार ने बताया कि दोपहर लगभग 2 बजे समारोह चल रहा था, तभी ड्राइवर सुमन ठाकुर महाकाल का गमछा लपेटे तलवार हाथ में लिए पहुंच गया. अभी कुछ समझ पाते उससे पहले जय महाकाल बोलते हुए पहला हमला गर्दन पर किया, जिसमें बाल बाल बचे. दूसरी बार उंगली काट दिया और तीसरी बार में बांह पर हमला कर दिया. इस बीच मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और कोतवाली थाने की पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जिस तलवार से हमला किया गया था उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया गया है. आरोपी ड्राइवर समस्तीपुर जिले का रहने वाला है. घटना की पुष्टि कोतवाली थानेदार ने की है. Tags: Bihar latest news, Bihar News, Crime NewsFIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 19:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed