इधर आग लगी उधर टिकट बुक थाईलैंड जाकर खेला नया खेल गोवा कांड पर बड़ा खुलासा

Goa NightClub Fire News: गोवा के अरपोरा स्थित नाइट क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. लूथरा ब्रदर्स छह दिसंबर की रात को हुई घटना के बाद थाईलैंड भाग गए थे. यह तब हुआ, जब एक ओर क्लब में आग पर काबू पाने की कोशिश हो रही थी, दोनों भाई भागने की प्लानिंग में लगे थे. उनके खिलाफ इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. गोवा नाइट क्लब फायरकांड में 25 लोगों की मौत हुई थी.

इधर आग लगी उधर टिकट बुक थाईलैंड जाकर खेला नया खेल गोवा कांड पर बड़ा खुलासा