दिल्ली: आबकारी नीति में भ्रष्टाचार पर CBI का एक्शन जारी पूछताछ के लिए आरोपियों को भेजा समन
दिल्ली: आबकारी नीति में भ्रष्टाचार पर CBI का एक्शन जारी पूछताछ के लिए आरोपियों को भेजा समन
Delhi Excise Scam: दिल्ली में आबकारी नीति लागू करने के दौरान कथित तौर पर हुए भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने कुछ आरोपियों को पूछताछ के लिए शनिवार को समन भेजा. वहीं जांच एजेंसी ने बताया कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित 31 स्थानों पर की गई छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेजों की एजेंसी जांच कर रही है.
नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली में आबकारी नीति लागू करने के दौरान कथित तौर पर किए गए भ्रष्टाचार के मामले में कुछ आरोपियों को पूछताछ के लिए शनिवार को समन भेजा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित 31 स्थानों पर की गई छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेजों की एजेंसी जांच कर रही है.
अधिकारियों ने बताया कि दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ-साथ बैंक में लेन देन की जांच एक बार पूरी होने के बाद अन्य आरोपियों को भी समन भेजे जाएंगे. विशेष अदालत के समक्ष बुधवार को सीबीआई द्वारा दायर प्राथमिकी की प्रति वित्तीय मामलों की जांच ऐंजसी प्रवर्तन निदेशालय को भी साझा की जा रही है जो धनशोधन के आरोपों की जांच करेगी.
गौरतलब है कि सीबीआई ने शुक्रवार को सिसोदिया के आवास के साथ-साथ कुछ नौकरशाहों व कारोबारियों के ठिकानों सहित 31स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी. आम आदमी पार्टी (आप) ने छापेमारी की कार्रवाई की निंदा की. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि एजेंसी को उनकी पार्टी के नेताओं को प्रताड़ित करने के लिए ‘‘ऊपर से निर्देश’’ दिए गए हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने आबकारी नीति पर दिल्ली सरकार को पाक साफ होने को लेकर चुनौती दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CBI investigation, Delhi Government, Manish sisodiaFIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 17:20 IST