अमोनियम नाइट्रेट की ABCD: नमक सा पाउडर खाद में होता यूज कैसे मचाता है तबाही
Delhi Car Blast News: दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ था. दिल्ली धमाके से पहले फरीदाबाद में भी अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ, जो खाद के साथ-साथ ANFO विस्फोटक में भी इस्तेमाल होता है. इसे लेकर कानून है, बावजूद इसके गलत इस्तेमाल की आशंका बनी है. चलिए जानते हैं आज इस सफेद पाउडर की पूरी एबीसीडी.