Solan Assembly Seat: धनीराम शांडिल बूढ़े हो चुके हैं इस बार लड़ूंगा चुनाव: कांग्रेस नेता पलकराम

Solan Seat Assembly elections: पलकराम कश्यप ने कहा कि इस बार 2022 मे होने वाले विधानसभा चुनाव में वे सोलन सदर सीट से लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि धनीराम शांडिल अब उम्रदराज हो चुके है.

Solan Assembly Seat: धनीराम शांडिल बूढ़े हो चुके हैं इस बार लड़ूंगा चुनाव: कांग्रेस नेता पलकराम
सोलन. हिमाचल प्रदेश में 2022 के अंत में विधानसभा होने हैं. इसको लेकर चुनावी सरगर्मियां अभी से शुरू हो गई हैं. सोलन में एक बार फिर चुनाव से पहले ही टिकट को लेकर दावेदारी पेश की गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पलकराम कश्यप ने सोलन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उनका कहना है कि 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया था, लेकिन इस बार वे पूरी तरह से कांग्रेस हाईकमान के सामने अपनी बात को रख कर अपना टिकट लेकर आएंगे. सोलन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पलकराम कश्यप ने कहा कि वे काफी समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं. ऐसे में चुनावी मैदान में वे उतरना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनका कांग्रेस पार्टी में किसी के साथ भी विरोध नहीं है, लेकिन जिस तरह से उनके क्षेत्र को नजरअंदाज किया गया, उसको देखते हुए अब वे राजनीति में आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब जब भी सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने सोलन सीट से चुनाव लड़ा, तब-तब उन्होंने उनका साथ दिया. पलकराम कश्यप ने कहा कि वे हमेशा चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहे हैं,लेकिन उनके ऊपर विश्वास नहीं जताया गया है. पलकराम कश्यप ने कहा कि इस बार 2022 मे होने वाले विधानसभा चुनाव में वे सोलन सदर सीट से लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि धनीराम शांडिल अब उम्रदराज हो चुके है. ऐसे में अब उन्हें सन्यास ले लेना चाहिए, ताकि किसी नए चेहरे को मौका मिले. उन्होंने कहा कि यदि मुझे पार्टी टिकट नहीं देती है तो मेरी बहु पर विश्वास जताया जाए, ताकि सोलन सदर सीट से कांग्रेस का एक पढ़ा लिखा व युवा उम्मीदवार मिल सके. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Himachal election, Himachal Politics, Himachal pradesh, SolanFIRST PUBLISHED : July 02, 2022, 11:00 IST