3200 KG विस्फोटक कहां से आया रूट और देश का चल गया पता 300 किलो अब भी मिसिंग

Delhi Car Blast: दिल्ली के लाल किला के पास 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट ने पूरे देश को हिला दिया है. इस घटना में 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक घायल हैं. जांच एजेंसियों ने अब इस ब्लास्ट से जुड़े 3200 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट (एक शक्तिशाली विस्फोटक) के मूल स्रोत, रूट और देश का पता लगा लिया है.

3200 KG विस्फोटक कहां से आया रूट और देश का चल गया पता 300 किलो अब भी मिसिंग