पति का बदला लेने को पत्‍नी ने फेंका ऐसा दाना लार टकपकाते भागे चले आए गुनहगार

पति के साथ हुई वारदात का पता चलने के बाद पत्‍नी ने ठान लिया कि वह गुनहगारों को अंजाम तक पहुंचाने के बाद ही दम लेगी. इसके बाद, पत्‍नी ने एक ऐसा जाल बुला, जिसमें गुनहगार खुद-ब-खुद आकर फंस गए. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे... 

पति का बदला लेने को पत्‍नी ने फेंका ऐसा दाना लार टकपकाते भागे चले आए गुनहगार
IGI Airport: एक रात अपने मोबाइल पर फेसबुक पेज स्‍क्रोल कर रहे समीर अंसारी को एक इश्तिहार नजर आया. यह इश्तिहार कनाडा में नौकरी को लेकर था. चू‍ंकि समीर कुछ सालों तक सउदी में रहकर काम कर चुका था, लिहाजा उसके दिल में एक बार फिर विदेश जाने के लिए हिलोरे उठने लगी. इसी चाहत के साथ समीर ने इस इश्तिहार पर क्लिक कर दिया और इंडिया टू कनाडा नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप खुल गया. इस ग्रुप में पहले से कई लोग मौजूद थे, जिनके बीच कनाडा जाने को लेकर बातचीत चल रही थी.  इसी बातचीत के बीच, समीर अंसारी ने भी कनाडा जाने की इच्‍छा जाहिर कर दी. जिसके बाद, समीर की फोन पर व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन इरफान से बात हुई. इरफान ने समीर को भरोसा दिलाया कि वह जल्‍द ही उसे न केवल कनाडा का वीजा दिला देगा, बल्कि वहां भेजकर उसके लिए नौकरी का भी इंतजाम कर देगा. कुछ दिनों के बाद, इरफान ने समीर को उसके पासपोर्ट, पैनकार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन के साथ आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-टू के बाहर मिलने के लिए बुला लिया. बुलावा मिलते ही समीर बाराबंकी से दिल्‍ली के लिए रवाना हो गया.  आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने पर समीर से इरफान की जगह अंसार नामक एक शख्‍स मिला. अंसार ने समीर से उसका न केवल पासपोर्ट, पैनकार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन ले लिया, बल्कि एटीएम कार्ड का पासवर्ड भी पूछ लिया. इसके बाद, अंसार से कपड़े बदलकर आने के लिए कहा. कपड़े बदलने के बाद जब समीर वापस आया, तब तक अंसार वहां से फरार हो चुका था. वहीं, जब इस बाबत समीर ने इरफान से बात की तो उसने सारा सामान वापस कराने का वादा किया, लेकिन आगे कुछ नहीं हुआ.  यह भी पढ़ें: बेस्‍ट ऑफ लक.. सुरक्षा एजेंसियों की बीच मची अफरा-तफरी, कैंसिल हुई फ्लाइट, एयरलाइन सहित यात्रियों को लगी मोटी चपत… आईजीआई एयरपोर्ट पर सिर्फ एक ई-मेल की वजह से पूरी रात न केवल सुरक्षा एजेंसियों के लिए, बल्कि एयरलाइंस और यात्रियों के लिए भी जद्दोजहद भरी रही. इस लंबी जद्दोजहद के वजह से टोरंटो जाने वाली एक फ्लाइट को कैंसिल भी करना पड़ गया. क्‍या था पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. समीर को अब तक समझ में आ चुका था कि उसके साथ ठगी हो चुकी है. वहीं, जब कहानी के बारे में समीर की पत्‍नी फातिमा (काल्‍पनिक नाम) को पता चला तो उसने अपना जाल बिछा पति के साथ ठगी करने वाले गुनहगारों को सबक सिखाने की ठान ली. योजना के तहत, फातिमा ने इरफान से ठीक उसी तरह संपर्क किया, जैसे कभी उसके पति ने किया था. एक बार फिर पूरी कहानी ठीक उसी तरह चली, जैसे कभी समीर और इरफान के बीच चली थी. कुछ दिनों के बाद इरफान ने फातिमा से आईजीआई एयरपोर्ट के बाहर मिलने के लिए कहा.  अब तक ठीक वैसा ही चल रहा था, जैसा समीर की पत्‍नी चाहती थी. इरफान और फातिमा के बीच मिलने की तारीख 2 जून 2024 तय हुई. आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद फातिमा ने अपना जाल पूरी तरह बिछा दिया था. उधर, इरफान ने एक बार फिर अंसार को फातिमा से मिलने के लिए अंसार को भेजा था. अंसार को देखते ही समीर उसे पहचान गया और उसने इशारे से फातिमा को कंफर्म कर दिया कि यह वही शख्‍स है. वहीं, बातचीत के बीच जैसे ही फातिमा को मौका मिला, उसने अंसार को दबोच लिया.  यह भी पढ़ें: पार्किंग में बेहोश पड़े थे ‘आईबी’ के यह अफसर, CISF के जवानों ने देवदूत बन बचाई जान, बाद में पता चला कि… दिल्‍ली एयरपोर्ट की पार्किंग में बेहोश पड़े आईबी अफसर के लिए सीआईएसएफ के दो जवान देवदूत बन गए. सीआईएसएफ के इन दोनों जवानों की कोशिशों के चलते इमीग्रेशन ब्‍यूरो में तैनात इन आईबी अफसर की जान बचाई जा सकी. क्‍या था यह पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. पहले तो दोनों ने अंसार की तबियत से ‘खिदमत’ की, फिर उसे आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने समीर की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420/34 के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अब इरफान की तलाश में छापेमारी की जा रही है. एक तरह, फातिमा ने न केवल अपने पति के साथ हुई ठगी का बदला ले लिया, बल्कि अपनी सूझबूझ से गुनहगारों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. Tags: Airport Diaries, Airport Security, Delhi airport, Delhi police, IGI airportFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 10:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed